बिना मास्क लगाएं लोगों पर करें कार्रवाई, चालान काटे – जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

आई फाॅर सेफ्टी कैंपेन के तहत सुरक्षा के करें पुख्ता इंतजाम

File photo

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने विभागीय अधिकारियों से संपर्क पोर्टल पर लंबित अपने विभाग से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र करने, बिना मास्क घूमने पर चालान, रोडवेज बस स्टेण्ड क्षेत्र में रुकने वाली निजी बसों पर कार्रवाई, अवैध खनन पर रोकथाम, फसल बीमा योजना, एक जिला एक उत्पाद योजना, नो रिफ्लेक्टर, नो मूवमेंट, घर-घर औषधि वितरण कार्यक्रम में तेजी लाने, स्वास्थ्य केन्द्रों में कन्या वाटिका विकसित करने संबंधी दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने नगरपरिषद आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर प्रभावी कार्रवाई करें। इसके लिए पुलिस प्रशासन व यातायात पुलिस का सहयोग लेकर अभियान के रुप में बिना मास्क पाएं जाने पर चालान काटकर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई करें। डाॅ. सोनी ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नही है, लेकिन आमजन द्वारा लापरवाही बरतने पर कोरोना का खतरा फिर से उत्पन्न हो सकता है।

जिला कलक्टर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आमजन सोशल डिस्टेसिंग व सरकारी गाइडलाइन की पालना करते हुए कोविड-19 से बचाव के तहत बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा सेनेटाईजर का इस्तेमाल करते हुए दो गज की दूरी बनाएं रखें।
बैठक के दौरान डाॅ. सोनी ने नगरपरिषद क्षेत्र में अतिरिक्त क्लोथ वेंडिग मशीन लगाने के निर्देश दिए, ताकि लोग पाॅलिथिन की जगह कपड़े से बने कैरी बैग का इस्तेमाल कर सके। नगरपरिषद आयुक्त श्रवण चैधरी ने बताया कि नागौर, कुचामन तथा मेड़ता में क्लोथ वेंडिग मशीन स्थापित कर दी गई है। साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी क्लोथ वेंडिग मशीन लगाने की योजना पर कार्य जारी है। डाॅ. सोनी ने शहरी क्षेत्रों में उपयोग के बाद प्लास्टिक बोतलों के निस्तारण हेतु, बोटल क्रशर मशीन भी शीघ्र लगवाने तथा शहर के विकास हेतु नागौर डवलपमेंट प्लान जल्द विकसित करने के निर्देश दिए।


जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान सभी सरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों में सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए आई फाॅर सेफ्टी कैंपेन के तहत कार्यालयों से संबंधित विभागों में प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के कार्य को शीघ्रता से करने के निर्देश जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए। साथ ही जिले के समस्त टोल प्लाजो पर लगे सीसीटीवी कैमरो का निरीक्षण कर उनके चालू अवस्था में होने की जानकारी लेकर बंद पड़े कैमरों को चालू करवाया जाएं।
बैठक में जिला कलक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ई-रवन्ना में एक ही गाडी नंबर से दो से अधिक रसीद कटवाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाकर उचित कार्रवाई करने तथा ओवरलोडेड वाहनों, बिना हेलमेट व ओवर स्पीडिंग वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएं। इस दौरान डाॅ. सोनी ने रिको विभाग के संबंध में डेगाना, बिदियाद, कुचामन, लाडनू, मूंडवा तथा गोगेलाव, नागौर के भूमि आवंटन के लंबित मामलों का अतिशीघ्र समाधान पर बल दिया। उन्होंने रसद विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि एनएफएसए में अपात्र लोगों के नाम हटाने के साथ-साथ सरकारी गेहूं का दुरूपयोग करने वालों से पूर्ण वसूली करने की कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए।


बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, सहायक जिला कलक्टर रामजस बिश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया, डीएसओ पार्थ सारथी, जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी, रीको के क्षेत्रीय महाप्रबंधक विपोन मेहता सहित पशुपालन, वन विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।