विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने रविवार को ग्राम पंचायत बासनी में सरपंच पद के लिए चल रहे मतदान को लेकर दौरा किया। बासनी ग्राम पंचायत के सरपंच पद के उपचुनाव में होने वाली मतदान की प्रक्रिया का जिला कलक्टर ने जायजा लिया। इस अवसर पर जिला कलक्टर के साथ जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह भी मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने बासनी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाताओं से मतदान के लिए आवश्यक फोटोयुक्त दस्तावेज जैसे आधार कार्ड व वोटर आईडी कार्ड साथ लाने की भी जानकारी ली। इसके साथ ही मतदान बूथ में बैठे अलग-अलग प्रत्याशियों के निर्धारित मतदान अभिकर्ताओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने केन्द्र में उपस्थित पुलिस अधिकारियों से मतदान बूथ में मतदाताओं को कोरोना गाइडलाइन की पालना के निमित्त निर्धारित दूरी पर खड़े होने का भी निर्देश दिया। उन्होंने मतदान केंद्र में मैदान परिसर में बिना मास्क लगाए हुए मतदाताओं को भी बाहर जाने का निर्देश दिया। इसके बाद जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक उच्च माध्यमिक विद्यालय से बालिका माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए पैदल ही पहुंचे। जहां मतदान केंद्र में उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से चुनावी व्यवस्थाओं तथा उनके कार्य के बारे में जानकारी ली।
मतदान कर चुकी महिला बुजुर्ग मतदाताओं से अंगुली पर अमिट स्याही का निशान लगाया या नहीं लगाया यह भी चर्चा की तथा बूथ पर मतदान कर लौट रहे बुजुर्गों से भी पूछताछ की। उन्होंने मतदान अधिकारियों से मतदान करने वाले मतदाताओं की अंगुली पर अमिट स्याही का निशान गहरा लगाने तथा अंगुली पर पूरा कवर करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि अभी तक की स्थिति के अनुसार यहां का मत प्रतिशत अच्छा है। मतदाताओं द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जा रहा है। बूथ पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी व्यवस्था अच्छी प्रकार संभाल रखी है। यहां का शांतिपूर्ण मतदान कोरोना की इस परिस्थिति में मिसाल बनेगा, ऐसा विश्वास है।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतदाता मतदान के लिए पैदल आ रहे हैं। मतदाताओं के वाहन 200 मीटर की दूरी पर लगाए गए नाको पर रुकवाए गए है तथा मतदान प्रक्रिया को सुचारु बनाएं रखने के लिए अनावश्यक वाहनांे को नाके पर ही दूसरे रुट से निकालने की व्यवस्था की गई है। मतदाताओं द्वारा कोविड नियमों की पालना करते हुए शांतिपूर्वक मतदान किया जा रहा है।
उपखण्ड अधिकारी अमित चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत बासनी में सरपंच पद के लिए हो रहे उपचुनाव में दोपहर 12 बजे तक 30 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है तथा चुनाव शांतिपूर्वक चल रहे है। चुनाव बूथ पर थर्मल स्क्रीनिंग द्वारा मतदाताओं की जांच कर तथा सेनिटाइज कर प्रवेश दिया जा रहा है। साथ ही बूथ पर मोबाइल आदि प्रतिबंधित किए गए है।