अब नहीं फूलेगी कपिल की सांसें : मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में हुआ कैशलेस उपचार

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। मूंडवा तहसील के ग्वालू गांव के निवासी जयपाल के घर करीब तीन साल पहले खुशियों की थाली बजाई गई, मिठाई बांटी गई, यह सुब हुआ पुत्र के जन्म पर। बेटे का नाम रखा गया कपिल, लेकिन धीरे-धीरे जैसे बड़ा हुआ तो तेज चलते वक्त ही उसकी सांस फूलने लगी। कपिल को चिकित्सकों को दिखाया गया, तो पता चला कि उसके दिल में छेद होने के कारण सांस में तकलीफ होती है।
आरबीएसके टीम में डाॅ. मधु व उनकी टीम ने गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र में हैल्थ स्क्रीनिंग के दौरान कपिल को रजिस्टर्ड किया और उसे जिला मुख्यालय रैफर कर दिया। आरबीएसके काॅर्डिनेटर डाॅ.शुभकरण धोलिया ने बताया कि कपिल के दिल में छेद की बीमारी से निजात दिलाने के लिए उसकी हार्ट सर्जरी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत करवाने का निर्णय किया गया। कपिल को जोधपुर के मेडिपल्स हाॅस्पिटल में उपचार के लिए रैफर किया गया, जहां 29 जुलाई को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत उसकी कैशलेस हार्ट सर्जरी की गई। दिल के छेद के आॅपरेशन के बाद अब कपिल ठीक है, उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कपिल के परिजन अपने लाडेसर का कैशलेस उपचार पाकर खुश हैं और ऐसी कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते नहीं थकते।