विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। अभियान लाडेसर के तहत चिह्नित कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों तथा एनीमिक किशोरी बालिकाओं का दूसरा फॉलोअप 1 अगस्त से शुरू हुआ ।
इसी क्रम में अगस्त माह में द्वितीय बच्चों का फॉलोअप किया गया ।
गौरतलब है कि अभियान लाडेसर 27 मई से 21 जून तक कोविड संक्रमण की संभावित तीसरी लहर की आशंका के चलते जिले के बालक बालिकाओं में कुपोषण व एनिमिया सहित अन्य बीमारियों की पहचान के लिए जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी द्वारा नवाचार के तौर पर आईसीडीएस , शिक्षा विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से करवाया गया था । इसका प्रथम फोलोअप 1 जुलाई से 7 जुलाई के मध्य किया गया था वहीं इसका दूसरा फॉलोअप जारी है । 7 अगस्त के बाद पता चलेगा कि अभियान लाडेसर के तहत चिह्नित कुपोषित और अति कुपोषित बालक बालिकाओं एवं किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य में कितना सुधार हुआ है ।
अभियान के नोडल अधिकारी दुर्गा सिंह उदावत ने बताया कि 5 अगस्त तक किए गए द्वितीय फॉलो अप में रियांबड़ी में 41 अति कुपोषित व कुपोषित बच्चे सामान्य लक्षणों वाले बालकों की श्रेणी में आ गए हैं । इसी प्रकार मेड़ता ब्लॉक में 95 अति कुपोषित व कुपोषित बच्चों में लाडेसर पोषण के आहार सेवन व मेडिसिन ट्रीटमेंट से सुधार हुआ है जबकि नागौर ब्लॉक में 47 अति कुपोषित व कुपोषित बच्चे कुपोषण की स्थिति से निकलकर सामान्य पोषण वाले बालकों की श्रेणी में आ गए हैं । पूरे जिले में द्वितीय फॉलोअप के अंतर्गत 306 बालकों की स्क्रीनिंग की गई है जिसमें से 183 बालकों में पोषणता की दृष्टि से सुधार हुआ है ।
इसी प्रकार जिले में 2049 एनीमिक बालिकाओं को इस अभियान में चिह्नित किया गया जिसमें प्रथम फॉलो अप में में 354 बालिकाएं एनेमिक से सामान्य हिमोग्लोबिन वाली बालिकाओं में आ गई है यानि इनमें अब रक्ताल्पता नहीं है । वहीं द्वितीय फॉलो अप में 52 बालिकाओं की स्क्रीनिंग की गई है जिसमें से 11 किशोरी बालिकाओं में रक्त की कमी अब नहीं रही है । चिकित्सा विभाग द्वारा इन किशोरी बालिकाओं को फोलिक एसिड , आयरन आदि टेबलेट प्रदान की गई है जिसका यह सुखद परिणाम है ।