विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य सरकार की योजना अनुरूप जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार गुरुवार को नगर परिषद स्थित मिटिंग हॉल में उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार की अध्यक्षता में एनएफएसए राशनकार्डधारी परिवारों का जन आधार नामांकन कराये जाने के तहत् शहरी/ग्रामीण राशन डीलर, कार्यकर्ता/सहायिका/आशा सहयोगिनी और ई-मित्र संचालको के लिए मीटिंग एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में प्रवर्तन अधिकारी देवाराम सारण, सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक भंवरलाल निम्बड़, सांख्यिकी अधिकारी विक्रम सिंह, एनएफएसए प्रभारी रामकिशोर गौड़ एवं कनिष्ठ सहायक सूरजमल सांखला ने शहरी/ग्रामीण राशन डीलर, कार्यकर्ता/सहायिका/आशा सहयोगिनी और ई-मित्र संचालको को प्रशिक्षण दिया गया तथा कार्य में आने वाली विभिन्न समस्याओ का समाधान किया गया। इस प्रकार कार्यकर्ता/आशा सहयोगिनी द्वारा प्राप्त जन आधार कार्ड नामांकन में आवश्यक दस्तावेजात के साथ 10 अगस्त तक संबंधित ई-मित्र पर भेजा जायेगा। साथ ही राशन डीलर संबंधित परिवारो को पाबंद करेंगे कि वह ई-मित्र पर जाकर अपना जन आधार नामांकन कराये और पलायन की स्थिति में जन आधार नामांकन फॉर्म पर हस्ताक्षर करे कि उन्होंने कितने समय के लिए पलायन किया है। ई-मित्र कियोस्क जन आधार नामाकंन फार्म मे अंकित परिवार का जन आधार नामांकन करवाकर फॉर्म में हस्ताक्षर व मोहर लगाकर पांच दिवस में सभी दस्तावेज ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय में 13 अगस्त तक जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे। अध्यक्ष ने कहा कि मीटिंग एवं प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त संचालक/कार्मिक इस जन कल्याणकारी योजना को समयबद्ध एवं तत्परता से किया जाना सुनिश्चित करेंगे। एसडीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे तथा अनुपस्थित रहे संचालको/कार्मिको को लेकर अलग से कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।