विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबन्ध में 15 अगस्त को सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा के माध्यम से करवाया जाएगा। इस सम्बन्ध में जिला रसद अधिकारी पार्थ सारथी ने सभी उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश देते हुए कहा कि दुकानदार अपने-अपने क्षेत्र की ग्राम सभा में अभिलेख स्टॉक रजिस्टर, खाद्य सुरक्षा की अद्यतन सूची, आवश्यक वस्तुओं का गत छह माह का आवंटन, सामग्री उठाव तथा वितरण से सम्बन्धित अभिलेख लेकर नोडल अधिकारी के प्रश्नों का जबाव देना होगा। इसमें किसी प्रकार की अनियमितता के लिए डीलर स्वयं उतरदायी होंगे।