विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। अल्पसंख्यक छात्रवृति के लिए नेषनल स्कॉलरषीप पोर्टल पर आधार बेस केवाईसी रजिस्टेªषन फॉर्म भरने के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी व नागौर जिले के समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यों को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के मार्फत निर्देष जारी किए हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेष कुमार कालवा ने बताया कि सत्र 2021-22 के लिए अल्पसंख्यक वर्ग हेतु प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन शीघ्र ही भरे जाएंगे। इसके पूर्व षिक्षण संस्थाओं का आधार बेस केवाईसी फॉर्म एनएसपी पोर्टल पर किया जाना अनिवार्य है। इसके अभाव में छात्र-छात्राओं का छात्रवृति का फॉर्म किसी भी स्थिति में नहीं भरा जाएगा। इसके लिए उन्होंने निजी एवं राजकीय षिक्षण संस्थाओं के संस्थाप्रधानों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि वे सम्बन्धित संस्था का UDISE CODE/AISHE CODE संस्थाप्रधान का नाम, उनका आधार लिंक्ड फोन नम्बर व आधार कार्ड की प्रतिलिपि, संस्था के लेटर पेड पर लिखकर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नागौर की मेल आईडी dmwonagaur@gmail.com पर भेजे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय नागौर द्वारा भेजी गई सूचनाओं के आधार पर सम्बन्धित संस्था का पंजीकरण कर उन्हें यूजर आईडी व पासवर्ड की सूचना मोबाईल पर भेज दी जाएगी।
इसके बाद संस्थाप्रधान एनएसपी पोर्टल पर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड के आधार पर अपनी संस्था की प्रोफाईल अपडेट कर केवाईसी फॉर्म का प्रिंट प्राप्त करेंगे और उसकी हार्ड कॉपी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के मेल आईडी पर भेज देंगे। इस प्रक्रिया के पूर्ण करने पर ही वे अपनी संस्था के छात्र-छात्राओं का फॉर्म भर सकेंगे। अन्यथा फॉर्म भरा जाना संभव नही होगा और जिन संस्थाओं का गतवर्ष रजिस्टेªषन हो चुका है। उन्हें यह प्रक्रिया अपनाने की आवष्यकता नहीं है और यदि कोई संस्थाप्रधान अपना पासवर्ड या रजिस्टेषन नम्बर दोबारा प्राप्त करना चाहता हैं, तो वह भी कार्यालय से सम्पर्क कर अपना नया पासवर्ड प्राप्त कर सकता है। इसके लिए कार्यालय के फोन नम्बर 01582-240012/9829879993 पर संपर्क कर सकते हैं।