स्वतंत्रता दिवस की पूर्व तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर ने खेल स्टेडियम का किया निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला क्रीड़ा परिषद डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा गुरुवार को राजकीय खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर के साथ उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार भी मौजूद रहे। डॉ. सोनी ने सचिव व जिला खेल अधिकारी भंवराराम सियाक, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता प्रहलादराम खुड़ीवाल, नगर परिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व तैयारियों को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा स्टेडियम में समुचित व्यवस्थाएं सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए।


इस अवसर पर क्रीड़ा परिषद के सचिव भंवराराम सियाक ने बताया कि स्टेडियम में हैंडबॉल गोल पोस्ट, वेट लिफ्टिंग प्लेटफॉर्म, बैनर लगाने हेतु होर्डिंग, पौधरोपण, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विवरण हेतु बोर्ड लगाने, बॉक्सिंग पंचिंग बैग तथा पुराने भवन की सीढ़ियों को हटाने का कार्य एवं नागौर स्टेडियम विकास समिति के गठन का रजिस्ट्रेशन आदि कार्य पूर्ण कर लिए गए है। इस दौरान महिलाओं व बालिकाओं के निमित्त पृथक से वॉक-वे (भ्रमण पथ) के निर्माण के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही स्टेडियम में पीडब्ल्यूडी द्वारा किए गए डामरीकरण के कार्यो का भी निरीक्षण किया गया तथा स्टेडियम में दर्शकों के निमित्त छाया शेड लगाने के निर्देश दिए।


जिला कलक्टर ने स्टेडियम में बन रहे जिम हॉल व फिटनेस सेंटर का निरीक्षण किया। यह जिम हॉल व फिटनेस सेंटर जसवंतगढ़ निवासी भामाशाह बजरंगलाल तापड़िया द्वारा सुप्रीम फाउंडेशन के सौजन्य से निर्माणाधीन है, जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। जिसकी नागौर जिला मुख्यालय पर खिलाड़ियों व आमजन की बरसों से मांग रही है। जिला कलक्टर की पहल व प्रयास पर भामाशाह परिवार द्वारा यह निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिला खेल अधिकारी एवं सचिव जिला क्रीड़ा परिषद भंवराराम सियाक ने बताया कि इस खेल स्टेडियम में बहुउद्देशीय (मल्टीपर्पज) इंडोर हॉल एवं दर्शकों के निमित्त छाया शेड का निर्माण कार्य प्रस्तावित है तथा यहां शीघ्र ही वॉक-वे (भ्रमण पथ) का निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा, जिससे सभी प्रकार की खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा तथा शहरवासियों व युवाओं एवं महिला पुरुष के लिए अलग-अलग जिम व फिटनेस सेंटर की सुविधा शीघ्र ही मिलेगी।