विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नीरजा दाधिच ने गुरुवार को जेएल़एन अस्पताल में संचालित सखी वन स्टॉप सेन्टर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र अधीक्षक शिल्पा आडवाणी व परामर्शदाता सतोंष से कार्य प्रणाली व उपलब्ध सुविधाओं व लंबित प्रकरण आदि के बारे में जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।