जिला स्टेडियम में 9 बजे किया जाएगा ध्वजारोहण, टाउन हॉल में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला स्तरीय 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जिला खेल स्टेडियम में 15 अगस्त रविवार को सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा मार्च पास्ट एवं परेड का निरीक्षण किया जाएगा। कार्यक्रमों की श्रृंखला में मार्च पास्ट के बाद महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन तथा पुलिस जवानों द्वारा आत्मरक्षा प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद सामूहिक गान, कोरोना गीत, राजस्थानी गीत, सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके बाद मुख्य अतिथि का उद्बोधन, तथा देशभक्ति कविता कार्यक्रम के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में देशभक्ति गीत आजादी रा रुखाला की प्रस्तुति व राष्ट्रगान के साथ समापन किया जाएगा। मुख्य समारोह के बाद खेलकूद कार्यक्रम के तहत दोपहर एक बजे से जिला प्रशासन एकादश व पत्रकार एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। साथ ही स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत शाम को 7 बजे से टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।