विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नागौर की आवाम को नशावृति से दूर रखने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा, जिसका आगाज 17 अगस्त को होगा। अभियान को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सोमवार को संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर ने अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वाले, बेचने वाले व इसका सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले को नशा मुक्त करने के लिए जिले में 17 अगस्त से 31 अगस्त तक नशा विरूद्व अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में पुलिस विभाग, नगर परिषद, आबकारी विभाग, परिवहन विभाग, महिला एवं बाल-विकास विभाग, रसद विभाग, चिकित्सा विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, नेहरू युवा केंद्र, स्काउट गाइड से संबंधित उपखण्ड अधिकारी से समन्वय स्थापित करके नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
बैठक के दौरान डॉ. सोनी ने ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर हंसराज मण्डा व सुखदीप कौर को गैर-कानूनी रूप से एमडी व मैंड्रेक्स व अन्य नशीले पदार्थाे का कारोबार करने वाले मेडिकल स्टोर की पहचान कर दुकानदार के खिलाफ नार्काेटिक ड्रग्स एण्ड साइकोट्रोपिक सब्स्टांसेस एक्ट के तहत कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि इस कार्य के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग लेकर विशेष अभियान चलाकर ऐसे ठिकानों पर छापा मारा जाएं। ताकि इन नशे का कारोबार करने वालों पर नकेल लगाई जा सके।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि मादक पदार्थाे का परिवहन करने वाली गाड़ियों की धरपकड़ की जाएं। साथ ही विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को नशीले पदार्थाे का निर्माण करने वाली फैक्ट्रियों और गोदामों के खिलाफ कार्यवाही कर विद्युत कनेक्शन काटने के निर्देश दिए। डॉ. सोनी ने जिला आबकारी अधिकारी को मैंड्रेक्स, वॉश व अवैध शराब बेचने व परिवहन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार नगर परिषद आयुक्त को पार्षदों के साथ मिलकर अभियान के तहत नशा मुक्ति कैंपों व विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने, हॉर्डिंग्स, बैनर एवं पोस्टर के माध्यम से आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए। डॉ. सोनी ने महिला एवं बाल विकास विभाग, नेहरू युवा केन्द्र और स्काउट गाइड़ को नशे के विरूद्व इस अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व वॉलेंटीयर के माध्यम से नुक्कड़ नाटक एवं रैलियों का आयोजन कराने व जन-जागरूकता अभियान चलाने के संबंध में निर्देश दिए।
बैठक के दौरान पुलिस उपअधीक्षक विनोद कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सिकरामाराम चोयल, जिला आबकारी अधिकारी मोहनराम पूनियां, जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी, भारत स्काउट एवं गाइड की सीओ मीनाक्षी भाटी, जिला नेहरू युवा केंद्र की जिला अधिकारी सुरमयी शर्मा एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।