जिले में 28 हजार परिवारों तक पहुंचाए औषधीय पौधे

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में संपर्क पोर्टल पेडेंसी, फसल बीमा योजना, घर-घर औषधि वितरण कार्यक्रम में तेजी लाने, भूमि आवंटन संबंधी प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने तथा बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन से संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने रोडवेज, परिवहन, चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग को सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान विभिन्न विभागों की समस्या के समाधान से संबंधित संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों पर विभागावार चर्चा की गई। साथ ही वन विभाग द्वारा आगामी दिनों में घर-घर औषधि पहुंचाने के कार्य की योजना के संबंध में भी चर्चा की गई तथा घर-घर औषधि पहुंचाने के कार्य की प्रगति रिपोर्ट ली। जिस पर उप वन संरक्षक ज्ञानचंद ने बताया गया कि जिले के 28 हजार परिवारों तक अभियान के तहत औषधीय पौधो का वितरण किया जा चुका है। डॉ. सोनी ने आयुर्वेद विभाग के भूमि आवंटन संबंधी बकाया प्रकरण को विभाग तथा राजस्व के माध्यम से अतिशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।

डॉ. सोनी ने नगरपरिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी को जिले के 11 नगर निकायों में क्लोथ वेंडिग मशीन लगाने के निर्देश दिए, ताकि लोग पॉलिथिन की जगह कपड़े से बने कैरी बैग का इस्तेमाल कर सके। जिस पर आयुक्त चौधरी ने बताया कि शहर में उपयोग के बाद प्लास्टिक बोतलों के निस्तारण हेतु, बोटल क्रशर मशीन प्राप्त हो चुकी है, जिसे शीघ्र ही स्थापित किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान सभी सरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों में सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए आई फॉर सेफ्टी कैंपेन के तहत कार्यालयों से संबंधित विभागों में प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के कार्य को शीघ्रता से करने के निर्देश जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, उप पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, सहायक कलक्टर रामजस बिश्नोई, खनि. अभियंता धीरज पंवार, उप वन संरक्षक ज्ञानचंद, जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी, शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्रसिंह शेखावत, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. शीशराम चौधरी, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता पीआर खुड़ीवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।