स्वतंत्रता दिवस का दिन वीर सपूतों को याद करने का दिन : व्यास

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परिसर में स्वतन्त्रता दिवस समारोह समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विभाग के अधीक्षण अभियंता जगदीशचन्द्र व्यास ने बताया कि 15 अगस्त हमारी आन बान शान का प्रतीक है। स्वतन्त्रता संग्राम में जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया, उन वीर सपूतों को आज याद करने का दिन है। इस प्रकार सभी को आज के दिन यह संकल्प लेना होगा कि हम उनके बताये हुए मार्ग पर चलें और अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए आजादी की तन मन धन से रक्षा करें। साथ ही इस मौके पर अधीक्षण अभियंता ने विभाग के कार्मिकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला स्तर पर सम्मानित किया।


इनको किया सम्मानित
नागौर वृत के कनिष्ठ लेखाकार दीपेंन्द्रसिंह राठौड़, निजी सहायक श्रीराम प्रजापत, सहायक जितेन्द्र, खण्ड स्तर के सहायक अभियंता अजय मीणा, रणवीर बांगड़ा, पम्प चालक मुकारब खां, श्रवणसिंह, द्वारका प्रसाद, सत्यनारायण दाधिच, शैतानराम रेवाड़, रुघाराम, खण्ड कुचामन के कनिष्ठ अभियंता संतोष कंवर, वरिष्ठ सहायक मुरलीधर, वाहन चालक मुस्ताक अली, खण्ड डीडवाना के सहायक अभियंता नोरतमल रेगर, फिटर रामनिवास पंवार, कनिष्ठ सहायक नितेश प्रजापत, खण्ड मेड़तासिटी के सहायक अभियंता दिलीप लाम्बा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी धनसिंह, स्टोर मुंशी विनोद कुमार, पम्प ड्राइवर मोती खां, कनिष्ठ सहायक दामोदर शर्मा, खण्ड मकराना के सहायक प्रशासनिक अधिकारी किशनाराम प्रजापत, कनिष्ठ सहायक मनोज लाडना, सहायक बाबूलाल आचार्य आदि को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन जिला आईईसी सलाहकार मोहम्मद शरीफ छींपा ने किया।