विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नागौर में सत्र 2021 के लिए 7 अगस्त से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरु की गई, जिसकी अंतिम तिथि अब 15 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। संस्थान आचार्य ने बताया कि आईटीआई में एनसीवीटी के अंतर्गत इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिक मोटर व्हीकल टर्नर, वायरमैन, कारपेंटर, वैल्डर, प्लंबर, कोपा व स्टेनो हिन्दी आदि ट्रेड में ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश दिए जाएंगे। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी सरकार के एकीकृत पोर्टल पर एसएसओ आईडी या ई-मित्र के माध्यम से 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।