अभियान एक युद्ध-नशा विरुद्ध
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नागौर को नशा मुक्त बनाने के लिए जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में अभियान एक युद्ध – नशा विरुद्ध चलाया जा रहा है. अभियान एक युद्ध – नशा विरुद्ध के तहत जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी की टीम ने गुरूवार को जिले में 3 मेडिकल स्टोर्स पर औचक निरीक्षण करते हुए वहां नशीली दवाइयों के विक्रय संबंधी रिकॉर्ड की जांच की।
जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी हंसराज मंडा ने बताया कि अभियान एक युद्ध नशा विरुद्ध के तहत गुरूवार को अलाय के श्रीलक्ष्मी मेडिकोज व सुरज मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर तथा श्रीबालाजी के माधव मेडिकल स्टोर के यहां औचक निरीक्षण करते हुए यहां नषीली दवाईयों के क्रय-विक्रय संबंधी रिकाॅर्ड की जांच की गई। मंडा ने बताया कि जांच के दौरान उक्त तीनों मेडिकल स्टोर्स पर नषीली दवाईयों के विक्रय संबंधी रिकाॅर्ड में अनियमितताएं पायी। यहां नषील दवाईयों के विक्रय संबंधी रिकाॅर्ड नहीं मिले और आवष्यक शैड्युल h 1रजिस्टर भी मौके पर उपलब्ध नहीं था। जिला औषधी नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि तीनों मेडिकल स्टोर्स के विरूद्ध औषधि एवं सामग्री अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. मेडिकल स्टोर्स के औचक निरीक्षण करने वाली टीम में सुखदीप कौर, सुशीला डूडी व मोहिंद्र सिंह बाजिया भी शामिल थे।