नागौर को नशा मुक्त बनाने हेतु मुक्ति अभियान जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के स्वायत्तषासी संगठन नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देषानुसार नागौर जिले को नषा मुक्त बनाने हेतु नशा मुक्ति अभियान ‘‘ एक युद्धः नषे के विरूद्ध’’ 17 अगस्त से 31 अगस्त तक चलाया जा रहा हैं।
जिला युवा अधिकारी, सुरमयी ने बताया कि यह अभियान नागौर को नशा मुक्त करने के लक्ष्य से चलाया जा रहा हैं व इस अभियान के तहत सभी से अपील की जायेगी कि नषे को त्यागते हुए खुद को स्वस्थ रखे और अपने परिवार को इससे होने वाले दुष्प्रभावों से बचाये। इस अभियान में नेहरू युवा केन्द्र के अलावा भारत स्काउट्स एण्ड गाईड, एनसीसी, एनएसएस व खेल विभाग भी सहयोग करेंगे। नशे के विरूद्ध जन जागृति के लिये इस अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें वेबीनार, रैली, पोस्टर प्रतियोगिता, नारा लेखन एवं जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित की जायेगी। इसी क्रम में पोस्टर व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 22 अगस्त से 25 अगस्त तक किया जायेगा। जिसमें नेहरू युवा केन्द्र के युवा मण्डल सदस्य भारत स्काउट्स एण्ड गाईड के रोवर व रेंजर्स, एनसीसी, एनएसएस व खेल विभाग से जुड़े सदस्य भाग लेने हेतु आमंत्रित हैं। इच्छुक प्रतिभागी अपने पोस्टर व नारे ईमेल के माध्यम से dyo.nagaur@gmail.com पर 25 अगस्त को शाम 5 बजे तक भिजवा सकते हैं। पोस्टर व नारे नशे से मुक्त होने का आहवान करने वाले हो।