विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के स्वायत्तषासी संगठन नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार नशा मुक्ति अभियान ‘‘ एक युद्धः नशे विरूद्ध’’ के तहत जिले में 17 अगस्त से लगातार चलाया जा रहा हैं।
इस कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कलेक्ट्रेट से गांधी चौक तक जागरूकता व समझाइष का कार्यक्रम किया गया, जिसमें दुकानदारों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया साथ ही उन्हें यह समझाया गया कि वे अवैध नशीले पदार्थों को नहीं बेचे, क्योंकि इन जहरीले और नशीले पदार्थो के सेवन से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हानि पहुंचने के साथ इससे सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता हैं साथ ही किषोरों व बच्चों को नशीले पदार्थ ना बेचे। नशा मुक्ति अभियान के तहत चलाये गये इस कार्यक्रम द्वारा दुकानदारों के साथ साथ आमजन को भी नशे के विरूद्ध जागरूक किया साथ ही सभी को यह संदेष पहुंचाने का प्रयास किया कि जो लोग नशे को अपनी शान समझते है, शराब, गुटका, बीड़ी, सिगरेट आदि जैसे नषे का सेवन करते है वे यह नही समझते कि यह उनके लिये मानसिक, सामाजिक व पारिवारिक स्तर को गिराता ही है साथ ही उनके लिये जानलेवा भी होता हैं। एनएसएस, एनसीसी व केन्द्र के स्वयंसेवकों व स्काउट गाईड ने नारों जैसे कि नषे का जो हुआ षिकार, उसका उजड़ा घर परिवार। हर दिल की यही है चाहत, नशा मुक्त हो मेरा भारत। पराया हो या अपना, नशा मुक्ति हो सबका सपना आदि के माध्यम से भी यह संदेष सभी तक पहुंचाया । इस अवसर पर सुरमयी, जिला युवा अधिकारी व मीनाक्षी भाटी , सीओ गाईड भी उपस्थित थे, उन्होनें यह संदेष दिया कि नशा करने से व्यक्ति पर हानिकारक प्रभाव पड़ता हैं साथ ही यह व्यक्ति के विकास व चरित्र को भी बाधित करता हैं। नशा बढ़ते सामाजिक अपराधों का भी एक प्रमुख कारण हैं। हमारा काम स्वस्थ समाज का निर्माण करना है, सिर्फ कानून के भरोसे नहीं रहना है बल्कि स्वयं से पहल करनी हैं। नशा मुक्ति के लिऐ सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों में जनता का सहयोग अतिआवष्यक हैं। आज के कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक, एनएसएस व एनसीसी के केडेट्स व स्काउट्स गाईड के रेंजर्स का सहयोग नशा मुक्ति के इस अभियान में प्राप्त हुआ।