दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर एक सितम्बर से

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जारी की तिथियां एक सितम्बर से शुरू होगा शिविरों का आयोजन जिले के खींवसर, मेड़ता, जायल, परबसतर, रियांबड़ी, डेगाना, नावां सिटी, भैरूंदा, मकराना तथा मौलासर में आयोजित होंगे शिविर

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए उनके क्षेत्र में ही निकटवर्ती कस्बे व शहर में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में वंचित दिव्यांगजनों को विशेषज्ञ चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच की जाकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इन दिव्यांग प्रमाण पत्र शिविरों के के आयोजन को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने अलग-अलग तिथियां घोषित कर दी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर शिविर आयोजन की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। इन शिविरों में मनोरोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, नैत्र रोग विशेषज्ञ, तथा नाक कला व गला रोग विशेषज्ञ की टीम सेवाएं देंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महिया ने बताया कि जिले के खींवसर व मेड़ता कस्बे में 01 सितम्बर 2021 को दिव्यांगता प्रमाण पत्र शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार जायल व परबतसर में 08 सितम्बर, रियांबड़ी व डेगाना में 15 सितम्बर, नावां सिटी तथा भैरूंदा में 22 सितम्बर व मकराना व मौलासर कस्बे में 29 सितम्बर को दिव्यांगता प्रमाण पत्र शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन षिविरों में मनोरोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, नैत्र रोग विशेषज्ञ, तथा नाक कला व गला रोग विषेषज्ञों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए आयोजित किए जाने वाले शिविर की निर्धारित तिथि पर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक अपनी उपस्थिति शिविर स्थल पर दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।