झोरड़ा मेला 9 सितम्बर से प्रस्तावित

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। प्रतिवर्ष भादवा सुदी चतुर्थी, पंचमी व षष्ठी को झोरड़ा में लगने वाला श्री हरीराम बाबा मेले का आयोजन 9 सितम्बर से 11 सितम्बर तक किया जाना प्रस्तावित है। इस बार विभिन्न राज्यों में आ रहे कोविड पोजिटिव कैसेज से संभावित कोविड-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर मेले के आयोजन के संबंध में राजस्थान सरकार गृह विभाग के दिनांक 10.07.2021 के आदेशानुसार किसी भी प्रकार के सार्वजनिक, सामाजिक, राजनैतिक, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक समारोह / जुलूस / त्योहारों का आयोजन / मेलों/ हाट बाजार की अनुमति नहीं होगी के निर्देशानुसार मेला का आयोजन करने की अनुमति नहीं होगी। इस सम्बन्ध में उपखण्ड अधिकारी सुनिल पंवार ने सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वे पूजा-अर्जना, प्रार्थना आदि घर पर ही रहकर करें और भीड़-भाड़ में जाने से बचें।