जनआधार सीडिंग में नागौर जिला अव्वल : जिले के चार ब्लॉक राज्य में पहले से लेकर चौथे पायदान तक

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले के रसद विभाग की टीम ने जन आधार ऑनलाइन सीडिंग के काम में पूरे राज्य में परचम फहराया है। जन आधार कार्ड की सीडिंग के काम में प्रथम चरण के बाद द्वितीय चरण में भी नागौर जिले ने राज्य भर में प्रथम स्थान हासिल किया है।
जिला रसद अधिकारी पार्थसारथी ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्षन में टीम रसद नागौर ने आर्थिंक एवं सांख्यिकी विभाग तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से जन आधार कार्ड की सीडिंग का 99.99 प्रतिषत कार्य पूरा कर लिया है। उक्त निर्धारित लक्ष्य के आधार पर तय की गई रैकिंग में नागौर जिले का नाम राज्य सूची में सबसे अव्वल रहा है। गर्व की बात यह है कि रसद विभाग के राज्य मुख्यालय से जनआधार सीडिंग को लेकर निर्धारित और प्राप्त लक्ष्यों के आधार पर बनाई गई ब्लॉकवार सूची में भी नागौर जिले के ही चार ब्लॉक अव्वल रहे हैं।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जिले के कुचामन, रियांबड़ी, खींवसर तथा नावां ब्लॉक ने राज्य सूची में क्रमषः प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की पालना में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के समस्त लाभ आषार्थी को जन आधार कार्ड के माध्यम से दिए जाने हैं। उक्त कार्य के लिए जिले के 50 हजार 279 राषन कार्ड की जन आधार योजना में सीडिंग की गई है।
प्रमुख शासन सचिव ने की टीम रसद नागौर की प्रषंसा


रसद विभाग के प्रमुख शासन सचिव नवीन जैन ने गत शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जनआधार सीडिंग कार्य की समीक्षा बैठक ली थी। उक्त बैठक में प्रमुख शासन सचिव जैन ने जन आधार सीडिंग की लक्ष्य प्राप्ति में अव्वल रहने पर नागौर के जिला रसद अधिकारी पार्थसारथी व उनकी टीम की प्रषंसा की। वीडियो कांफ्रेसिंग में सहायक निदेषक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग भंवरलाल निम्बड़, संयुक्त निदेषक डीओआईटी कुम्भाराम, प्रवर्तन अधिकारी रामजीवन बेनीवाल, देवाराम सारण, प्रवर्तन निरीक्षक रामावतार पूनिया, शिवराम चौधरी, वीरेन्द्र सिंह व दिव्या विश्नोई, रामलाल शामिल हुए।