जिला कलक्टर ने किया पशु चिकित्सालयों और सरस डेयरी का निरीक्षण : निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शनिवार को जिले में राजकीय पशु चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। पशु चिकित्सा संस्थान के अलावा जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय स्थित सरस डेयरी का भी निरीक्षण किया। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान एक्सरे, सोनोग्राफी मशीन, ओपीडी वार्ड तथा औषधी भण्डार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई सुचारू रखने के निर्देश दिए। डॉ. सोनी ने अस्पताल चिकित्सा प्रभारी से पशु कल्याण से जुड़ी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी ली और इसमें लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पशु चिकित्सालय में बीमार भेड़ के उपचार प्रक्रिया को भी जिला कलक्टर ने देखा और इसके बारे में जानकारी ली। इसके बाद जिला कलक्टर ने खड़काली गांव के राजकीय पशु चिकित्सा केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पशुओं को उपलब्ध करवाई जा रही चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लेने के साथ ही औषधी भण्डार का भी निरीक्षण करते हुए दवाईयों की उपलब्धता के बारे में पशु चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिला मुख्यालय पर स्थित सरस डेयरी का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र से दुग्ध की आवक, दुग्ध की पैकिंग, मिलावट की जांच तथा घी के निर्माण की मशीन को देखा और प्लांट के कार्यवाहक प्रभारी सोहनसिंह गहलोत ने जिला कलक्टर को इसकी प्र्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। यहां सहायक प्रबंधक महावीर प्रसाद जोशी ने जिला कलक्टर को नए डेयरी बूथ आबंटन की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी। इस पर जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुरूप डेयरी बूथ के आबंटन संबंधी कार्य को पूरा किया जाए। निरीक्षण के दौरान नागौर के उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. जगदीश बरवड़ तथा सरस डेयरी के सहायक प्रबंधक नंदकिशोर शर्मा भी मौजूद रहे।

उपखण्ड अधिकारियों ने भी निरीक्षण किया

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देेशानुसार उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों ने भी राजकीय पशु चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। कुचामन के उपखण्ड अधिकारी बीएल चौधरी ने कुचामन सिटी के भगवान महावीर राजकीय पशु चिकित्सालय, नावां के उपखण्ड अधिकारी ब्रह्मलाल जाट ने मीठड़ी के राजकीय पशु चिकित्सालय, खींवसर की उपखण्ड अधिकारी जीतू कुल्हरि ने कस्बे के राजकीय पशु चिकित्सालय, जायल के उपखण्ड अधिकारी रविन्द्र कुमार ने पशु चिकित्सालय, जायल का निरीक्षण किया और यहां पशुओं के लिए उपलब्ध करवाई जा रही चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। इसी प्रकार लाडनूं में तहसीलदार कुलदीप ने कस्बे के राजकीय पशु चिकित्सालय,मूण्डवा के तहसीलदार पी.आर. पूनिया ने राजकीय पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इनके अतिरिक्त जिले में अन्य जगहों पर भी संबंधित उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों ने राजकीय पशु चिकित्सालय व पशु चिकित्सा केन्द्रों का निरीक्षण किया व यहां पशुओं के लिए संचालित सरकारी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली व पशु चिकित्सा सुविधाओं का भी जायजा लिया।