कोरोना मुक्त हुआ नागौर : मिशन अगेंस्ट कोरोना

Dr Jitendra Soni
जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र सोनी

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम को लेकर नागौर जिले में मिशन अंगेस्ट कोरोना की टीम के लिए शनिवार का दिन राहतभरी खबर लेकर आया। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में काम कर रही टीम हैल्थ नागौर ने आखिरकार कोरोना को मात दे दी और जिले में अब तक का अंतिम कोरोना पॉजिटिव मरीज भी स्वस्थ हो गया। अब नागौर जिला कोरोना मुक्त हो चुका है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान 01 अप्रैल 2021 से लेकर 28 अगस्त 2021 के बीच जिले में कुल 1 लाख 77 हजार 862 लोगों के सैम्पल लिए गए, जिनमें से 7 हजार 222 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है। जिले में अब तक का अंतिम कोरोना पॉजिटिव मरीज डीडवाना के मौलासर क्षेत्र का निवासी है, जो बेहत्तर चिकित्सीय उपचार व परामर्श के चलते बिल्कुल स्वस्थ हो चुका है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महिया ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में संचालित किए जा रहे मिशन अंगेंस्ट कोरोना के तहत जिले के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में 243 ऑक्सीजन बैड, निजी अस्पतालों में 55 ऑक्सीजन बैड, कोविड हैल्थ केयर सेंटर्स पर 236 ऑक्सीजन बैड की सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध है। वहीं जिले में सरकारी चिकित्सा संस्थान स्तर पर 28 आईसीयू वेटिंलेटर बैड तथा निजी चिकित्सा संस्थानों में दो आईसीयू वेटिंलेटर बैड की सुविधा विशेष रूप से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार के लिए हर समय उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि कोविड मैनेजमेंट सिस्टम के तहत ही जिले में सरकारी चिकित्सा संस्थानों के आईसीयू में 14 बैड तथा निजी अस्पतालों की आईसीयू में 11 बैड की सुविधा कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार के लिए हर समय उपलब्ध है।