72 हजार से अधिक लोगों ने लगवाया राहत का मंगल टीका : शिक्षा विभाग के कार्मिकों व उनके परिजनों के लिए वैक्सीनेशन का विशेष अभियान

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मिशन अगेंस्ट कोरोना के तहत टीम हैल्थ जिले को कोरोना मुक्त बनाने में सफलता हासिल करने के बाद तीसरी लहर के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित करने के लिए वैक्सीनेशन अभियान को भी युद्ध स्तर पर संचालित कर रही है।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिले में रविवार को कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान आयोजित किया गया। इस कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत जिले के विभिन्न ब्लॉक में 150 टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। इन टीकाकरण सत्रों में विशेष रूप से शिक्षा विभाग में नियुक्त शिक्षाधिकारियों, शिक्षा विभाग के कार्मिकों तथा उनके परिजनों का विशेष रूप से वैक्सीनेशन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि जिले में रविवार को आयोजित 150 टीकाकरण सत्रों में शाम छह बजे तक 72 हजार से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पहली व दूसरी डोज लगाई गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले के डेगाना ब्लॉक में 5966, डीडवाना 8576, जायल 6799, कुचामन सिटी 6213, लाडनूं 5881, मकराना में 6102, तथा मेड़ता ब्लॉक में 5713 लोगों को राहत के मंगल टीके की पहली व दूसरी डोज लगाई। इसी प्रकार जिले के परबतसर ब्लॉक में 5466, रियांबड़ी 4802, मूंडवा 7296, तथा नागौर ब्लॉक में 9219 लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महिया ने बताया कि जिले के सभी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सरकारी गाइडलाइन की पूर्ण पालना की गई। जिला स्तर से सभी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स की तकनीकी मॉनिटरिंग एनएचएम के जिला नोडल अधिकारी भवानीसिंह हापावत व उनकी आईटी टीम ने की।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित उपखण्ड अधिकारियों व बीसीएमओ ने किया वैक्सीनेशन सेंटर्स का निरीक्षण
जिले में रविवार को 150 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर आयोजित कोविड टीकाकरण का जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार टीम हैल्थ नागौर सहित जिले के उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों ने भी निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवराज राव के साथ जायल ब्लॉक की राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, फरड़ौद, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जायल, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कठौती तथा मकराना ब्लॉक का राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मनाणा तथा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ू में आयोजित कोविड टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया और यहां समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए वहां नियुक्त स्टॉफ का मार्गदर्शन किया।
नागौर के उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दवेनगर तथा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अलाय में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया करते हुए वहां टीकाकरण सत्र का जायजा लिया। इसी प्रकार रियांबड़ी के उपखण्ड अधिकारी ने पादूखुर्द तथा धानीपुरा स्थित राजकीय चिकित्सा संस्थान, खींवसर की उपखण्ड अधिकारी जीतू कुल्हरि ने तहसीलदार रूधाराम के साथ पांचलासिद्धा, पांचौड़ी, कांटिया, देउ, भूण्डेल, गुढ़ा भगवानदास, चावण्डिया, भेड़, बैराथल कल्ला में आयोजित कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स तथा मूंडवा के तहसीलदार पी.आर.पूनिया ने राजकीय सीएचसी मूंडवा में कोरोना टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया।