गौशाला संचालन संबंधी शिकायतों पर की जाए नियमानुसार कार्रवाई : जिला कलक्टर पंचायत समिति स्तर पर होगी नंदीशालाओं की स्थापना

जिला गोपालन समिति की बैठक का हुआ आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गोपालन समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक के दौरान डॉ. सोनी ने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जगदीश बरवड़ को निर्देश दिए कि जिले में पंचायत समिति स्तर पर नंदीशाला की स्थापना की जाए तथा इसके लिए भूमि चयन व आवश्यक अन्य निविदा संबंधी कार्य भी शीघ्र पूर्ण किए जाए।डॉ सोनी ने कहा कि पशुओं के चारापानी, छाया के लिए शेड निर्माण, गौशालाओं की साफ-सफाई, पशुओं के रखरखाव व चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाएं, पशुओं की टैगिंग, पशुओं को रखने व छोड़ने संबंधी व्यवस्थाएं सुदृढ़ करे। साथ ही गौशालाओं के संचालन संबंधी किसी भी तरह की शिकायत प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही करने तथा गौशालाओं का सुचारू रूप से संचालन करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम राड़, गौशाला प्रभारी डॉ. गुलजार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।