विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा बुधवार को 33/11 के.वी. सब स्टेशन अमरपुरा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर के कार्यादेश की शर्त के अनुसार सब स्टेशन संचालन हेतु 3 कर्मचारी एवं 1 रेस्टरिलिवर (जिनकी शैक्षणिक योग्यता आई.टी.आई. हो) प्रतिदिन 8 घन्टे की पारी के अनुसार नियुक्त करना है। जांच के दौरान केवल दो ही कर्मचारी (प्रभुराम ढाका पुत्र मोहनराम ढाका, आई.टी.आई. एवं हरकाराम घोसलिया पुत्र पेमाराम, नॉन आई.टी.आई.) सब स्टेशन पर नियुक्त थे। इसी प्रकार कार्यादेश की शर्त के अनुसार शट डाउन एवं लॉग शिट रजिस्टर भी पूर्ण नही थे। वहीं सब स्टेशन पर 11 के.वी फिडर पर लगाये गये फयुज उचित क्षमता के नही थे तथा मौजुद कर्मचारी द्वारा बताया गया कि रबड़ हैड ग्लवज, जुते एवं अन्य सुरक्षा उपकरण नही दिये गये। साथ ही पावर ट्रान्सफार्मर की अर्थीग में नियमित रूप से पानी नही डाला जा रहा है, जिसके कारण पावर ट्रान्सफार्मर जलने का खतरा है एवं सब स्टेशन परिसर के अन्दर शराब की खाली बोतल पाई गई। इस दौरान मौके पर प्रभुराम ढाका गुटका सेवन करते हुए पाया गया, जिसकी कोटपा एक्ट के तहत 200 रूपये जुर्माना वसूल करते हुए हिदायत दी गई कि भविष्य में गुटका सेवन करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। इस पर जिला कलक्टर ने डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता को विभिन्न कमियों का निस्तारण तीन दिवस में कर इस कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए।