विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। अगर आप किसी बीमारी से पीड़ित हैं या फिर गर्भवती महिला हैं तो आपको थोड़ी बहुत तकलीफ होने पर उपचार के लिए अब अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ई-संजीवनी ओपीडी सेवा उपलब्ध है।
जेएलएनएन अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी महेश पंवार ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर के टेली कंसल्टिंग सेवा के अंतर्गत कोरोना महामारी के तहत आमजन को घर बैठे चिकित्सा परामर्श सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए ई-संजीवनी ऐप जारी किया गया। इसके माध्यम से अब तक करीब 35 हजार मरीज परामर्श ले चुके है। पीएमओ पंवार ने बताया कि अगर आप किसी बीमारी से पीड़ित हैं या फिर गर्भवती महिला हैं तो आपको थोड़ी बहुत तकलीफ होने पर उपचार के लिए अब अस्पताल आने की जरूरत नहीं है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ई-संजीवनी ओपीडी से घर बैठे ही सोमवार से शनिवार तक सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्वास्थ्य संबंधित परामर्श ले सकते हैं। इसके लिए मरीज को अपने एंड्राइड फोन पर ई-संजीवनी ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ऐप पर ही अपने मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन कर अपनी तकलीफ बतानी होगी। इस सेवा का लाभ लेने के लिए मरीज को अपने स्मार्ट फोन से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद विडियो कॉलिंग या वेब कैमरे के जरिये रोगी से चिकित्सक बात करके उचित परामर्श देंगे।