पंचायत समिति सभागार में सम्पर्क समाधान के तहत जनसुनवाई का आयोजन

File Photo : Dr. Jitendra Kumar Soni (D.M. Nagaur)

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार गुरुवार को पंचायत समिति नागौर के सभागार कक्ष मे सम्पर्क समाधान के तहत जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमे उपखण्ड स्तरीय अधिकारी, विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्राम विकारी अधिकारी उपस्थित हुए। जनसुनवाई के दौरान राज्य सरकार की योजनाओं के संबंध में चर्चा की गई। ई-गर्वेस के तहत ऑनलाईन आवेदन पत्रो की प्रगति रिपोर्ट ली गई। ब्लॉक नागौर मे ऑनलाईन ई-मित्र के माध्यम से विभिन्न प्रमाण पत्रो के 5132 आवेदन प्राप्त हुए, इनमे से 4301 को निस्तारित किया तथा 132 आवेदन पत्रो मे कमी पूर्ति हेतु सेंड बैक किये। इस प्रकार 84 प्रतिशत आवेदनों का निस्तारण किया गया। ब्लॉक मूण्डवा मे 2430 आवेदन प्राप्त हुए, इनमे से 2277 को निस्तारित किया गया। 31 आवेदन पत्रो मे कमी पूर्ति हेतु सेंड बैक किये। इस तरह से 93 प्रतिशत आवेदनों का निस्तारण किया गया। संबंधित विभागो को शत-प्रतिशत निस्तारण के निर्देश दिये गये। अतिक्रमण, आवंटन प्रस्तावो पर चर्चा की गई। जनसुनवाई मे उपस्थित सरपंचो, ग्राम विकास अधिकारियो को निर्देश दिए गए कि चैक लिस्ट के अनुसार जांच कर नियमानुसार प्रस्ताव भिजवावे, ताकि आवंटन मे विलम्ब नही हो। ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच अपनी ग्राम पंचायत को नशा मुक्त करने के लिए आमजन में जागरूकता लाकर, ग्राम पंचायत को नशा मुक्त करे। यह सुनिश्चित करे लक्ष्यानुसार हर घर औषधि का वितरण हो। आगामी माह मे प्रस्तावित प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत दी जाने वाली सेवाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जावे। इस संबंध में मृदुल सिंह प्रशिक्षु आईएएस पदेन तहसीलदार नागौर एवं पेमाराम तहसीलदार मूण्डवा ने भी जानकारी दी। जनसुनवाई के दौरान तीन परिवाद प्राप्त हुए। जिनमे से दो को उपखण्ड स्तरीय सतर्कता समिति मे दर्ज किया गया।