कोरोना टीकाकरण महाअभियान 04 को जिले के समस्त राजकीय चिकित्सा संस्थानों में आयोजित किए जाएंगे टीकाकरण सत्र

Dr Jitendra kumar
Dr. Jitendra Kumar : District Collector Nagaur

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले में 4 सितम्बर, शनिवार के दिन सरकारी चिकित्सा संस्थानों में टीकाकरण सत्र आयोजित कर कोरोना से बचाव का टीका लगाया जाएगा।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार टीम हैल्थ नागौर की ओर से शनिवार को आयोजित किए जाने वाले टीकाकरण अभियान की माइक्रोप्लानिंग सहित पूर्ण रूपरेखा तैयार कर ली है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि 04 सितम्बर, शनिवार को आयोजित किए जाने वाले कोविड वैक्सीनेशन अभियान को लेकर समस्त चिकित्सा संस्थान प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस एक दिवसीय कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत सभी चिकित्सा संस्थानों पर समस्त सेशन साइट पर प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई जाएगी।
जिले के वे निवासी जिन्होंने 18 वर्ष से ऊपर है तथा उन्होंने अभी तक एक भी डोज नहीं लगवाई है, वे टीकाकरण स्थल पर उपस्थित होकर अपना टीकाकरण करवाएं। साथ ही लाभार्थी जिन्होंने कोविशिल्ड की प्रथम डोज लगवाए हुए 84 दिन की अवधि पूर्ण कर ली है, वे टीकाकरण सत्र में दूसरी डोज लगवा सकते हैं। इसी प्रकार जिन्होंने को-वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाए 28 दिन की अवधि पूर्ण कर ली है, वे निर्धारित टीकाकरण सत्र में उपस्थित होकर टीकाकरण करवा सकते हैं। सभी जगह कोविड टीकाकरण शनिवार को सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने टीम हैल्थ नागौर के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स पर टीकाकरण को लेकर निर्धारित समस्त गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं। इस टीकाकरण अभियान की माइक्रोप्लानिंग जिला नोडल अधिकारी भवानीसिंह हापावत व उनकी आईटी टीम ने तैयार कर ली हैं। उन्होंने बताया कि जिले में शनिवार को 180 राजकीय चिकित्सा संस्थानों के अधीन ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 750 से अधिक स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा।