जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में कोरोना वैक्सीनेशन टीकाकरण महाअभियान, टीम हैल्थ नागौर ने 783 जगहों पर लगाई कोरोना से बचाव की वैक्सीन
जिले में अब तक 24 लाख 25 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम को लेकर टीम हैल्थ नागौर ने मिशन अगेंस्ट कोरोना में एक और मिसाल कायम की है। आमजन को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए जिले भर में निरंतर संचालित वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत नागौर जिले में टीम हैल्थ नागौर की ओर से शनिवार को एक दिवसीय कोविड.19 वैक्सीनेशन महाअभियान संचालित किया गया।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में शनिवार को आयोजित किए गए इस कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान में टीम हैल्थ नागौर ने एक ही दिन में शाम सात बजे तक 1 लाख 21 हजार 351 आमजन को कोरोना से राहत का मंगल टीका लगाकर प्रदेष में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। टीम हैल्थ नागौर एक दिन में एक लाख 21 हजार 351 लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण कर शनिवार को प्रदेश में पहले पायदान पर रही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मेहराम महिया ने बताया कि जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में कोविड वैक्सीनेशन के इस कार्य में हासिल किए गए इस कीर्तिमान में जिला प्रशासन सहित समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदारों सहित शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों का पूरा सहयोग व सक्रिय भूमिका रही। डॉ. महिया ने बताया कि शनिवार को जिले में शहर, कस्बों व गांवों को मिलाकर 783 स्थानों पर 1 लाख 21 हजार 351 लाभार्थियों को कोरोना से बचाव की पहली व दूसरी डोज लगाई गई। उन्होंने बताया कि कोरोना की इस जंग को जीतने के लिए स्वास्थ्य कार्मिक कोविड वैक्सीनेशन में अपनी सेवाएं रहे हैं। जिले में शनिवार को देर शाम तक लोगो का वैक्सीनेशन करने के लिए कोरोना वॉरियर्स डटे रहे।
जिला कलक्टर स्वयं पहुंचे वैक्सीनेशन सेंटर्स परए लाभार्थियों से बातचीत की
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने इस एक दिवसीय कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत आयोजित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने नावां उपखण्ड क्षेत्र के गोविन्दी गांव में स्थित राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां उन्होंने टीकाकरण करवाए गए बुजुर्ग तथा युवा ग्रामीणों से मायड़ भाषा में बातचीत की। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से पूछा कि उन्हें कोरोना टीकाकरण के बारे में किसने बताया तो जवाब आया कि गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व एएनएम बहनजी ने बताया। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को कोरोना के संक्रमण से बचाव व रोकथाम संबंधी गाइडलाइन की पालना की सीख भी दी। वहीं दूसरी ओर अतिरिक्त जिला कलक्टर नागौर मोहनलाल खटनावलिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर डीडवाना आरएस बुरड़क सहित जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की करीब 200 टीमों ने इस महाअभियान के तहत कोविड टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया और वहां गाइडलाइन के मुताबिक की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
टीम हैल्थ नागौर ने भी टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने जिला मुख्यालय स्थित पुराना अस्पताल परिसर, टाउन हॉल, संजय कॉलोनी स्थित जनता क्लिनिक सहित जिले में विभिन्न जगहों पर आयोजित टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया। वहीं जिला प्रजनन एवं शिषु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुष्ताक अहमद, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीषराम चौधरी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवराज राव, एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी, जिला नोडल अधिकारी भवानीसिंह हापावत तथा एपीडेमोलॉजिस्ट साकिर खान ने जिला मुख्यालय से कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स का निरीक्षण किया। डीएनओ भवानीसिंह और उनकी आईटी टीम ने जिला मुख्यालय से सभी टीकाकरण सत्रों की तकनीकी मॉनिटरिंग की। वहीं ब्लॉक स्तर पर भी बीसीएमओ, बीपीएम तथा उनकी टीम ने कोविड टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया। टीम हैल्थ नागौर की ओर से कोरोना टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने में समस्त चिकित्साधिकारियोंए पैरामेडिकल स्टॉफ व उप स्वास्थ्य केन्द्र पर नियुक्त एएनएम की सक्रिय भूमिका रही।