राजकीय विद्यालयों में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुए संपन्न

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य सरकार के दिशा निर्देश अनुसार शिक्षा विभाग के विभिन्न विद्यालयों में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुए । विभिन्न विद्यालयों में संपन्न हुए इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों के द्वारा जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से देशभक्ति भावों का संचार किया गया वहीं राजस्थानी लोक कला व संगीत की छटा बिखेरी गई । विभिन्न विद्यालयों के विकास में योगदान देने वाले भामाशाहों के साथ-साथ प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया ।


राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाराणी के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाशाली बालकों के सम्मान के साथ-साथ भामाशाहों का भी अभिनंदन किया गया । पंचायत समिति सदस्य संत परमेश्वर गिरि महाराज के पावन सान्निध्य में संपन्न यह कार्यक्रम नागौर पंचायत समिति के प्रधान पति श्रवण कुमार मेघवाल तथा ग्राम पंचायत सरपंच हरू देवी सारण के आतिथ्य में संपन्न हुआ । इस अवसर पर धूड़ाराम सारण , गोरखाराम सारण , मूलाराम गोदारा , चंदाराम सियाग भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के पूजन वंदन के साथ किया गया तथा शाला की बालिकाओं द्वारा मैना व शायर कंवर की अग्रणी भूमिका में सरस्वती वंदना व ईश वंदना प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम में आरती सारण व पार्वती द्वारा आ तो खरनालां सूं चाली भजन पर युगल नृत्य की प्रस्तुति की गई वहीं कार्यक्रम में प्रकाश कंवर , पन्नी , राधा कंवर , प्रियंका उपाध्याय , मनीषा , सरिता , पूजा जांगू , सावित्री सोनी ने भी देश भक्ति व लोक गीतों का प्रस्तुतीकरण किया । कार्यक्रम में विभिन्न सत्रों में शाला में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने वाली बालिकाओं को भी सम्मानित किया गया । इसमें आयचुकी सारण , द्रोपदी कंवर , मोहनी सारण , सुशीला गोदारा , जेठी कस्वां , सरिता विस्सु , सुमित्रा चैधरी , मुकेश सारण , सुमन ताडा , पूनम कंवर , उर्मिला सारण , कौशल्या , ममता तर्ड , मनीषा कंवर चारण , संतोष गोदारा , हंसा देवी , प्रकाश सारण , रेखा स्वामी , रवीना गोदारा व प्रियंका उपाध्याय शामिल है । साथ ही शाला में सर्वाधिक उपस्थिति प्राप्त करने वाली बालिका सुशीला गोदारा , सुखाराम गोदारा तथा अनुशासन के क्षेत्र में विशिष्टता प्राप्त करने वाली बालिका निकिता कंवर , विरेन्द्र भारती के साथ-साथ ज्यानी , प्रियंका सारण तथा छात्र प्रमुख तेजाराम व छात्रा प्रमुख मैना सारण को भी सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक बालकिशन भाटी ने किया । इस अवसर पर अपने में आशीर्वचन में महंत परमेश्वर गिरि महाराज ने शाला के खेल मैदान को स्टेडियम के रूप में पंचायत समिति के माध्यम से विकसित करने का आश्वासन दिया । अपने संबोधन में श्रवण कुमार मेघवाल ने विद्यार्थियों से पूर्ण मनोयोग से अध्ययन करने का आह्वान किया ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चंदाराम सियाग ने अपने संबोधन में कहा कि जनप्रतिनिधियों , भामाशाह व अभिभावकों तथा अध्यापकों के आपसी समन्वय से ही शालाओं में भौतिक संसाधन की बढ़ोतरी के साथ साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संभव है । इससे पूर्व शाला के प्रधानाचार्य मगना राम गोदारा द्वारा कार्यक्रम की पृष्ठभूमि रखते हुए विद्यालय के विकास में विभिन्न सत्रों में योगदान देने वाले भामाशाह के नामों का उल्लेख करते हुए हृदय से कृतज्ञता ज्ञापित की गई । कार्यक्रम में व्याख्याता मोहम्मद यूसुफ पठान , अमित कुमार , अर्जुनराम डूकिया , मानमल सारस्वत , मानाराम गोरा , कमलराम जांगू , महेंद्र मुंडेल रंजना , प्रतिभा , अनीता , कमला , रजनी पुरोहित , अंकिता शर्मा , रामूराम , परमेश्वर , कालूराम , मोहनराम के साथ-साथ छात्र मनोहर , जगदीश धुंधवाल , दिनेश गोदारा , मनोज सिंवर ने भी सहयोग किया । कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी सुनीता खिलेरी , अध्यापक कुशाल सिंह , मांगीलाल देवड़ा , विमलेश व्यास , भदवासी स्कूल के प्रधानाध्यापक बागाराम जांगू , ओमप्रकाश विश्नोई , नवीन परिहार , मुन्नाराम , प्रमिला चैधरी व पुरबाराम गुरु सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे । कार्यक्रम में 165 भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया ।