विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा महिलाओं के सर्वागींण सशक्तिकरण के उद्देश्य से इन्दिरा महिला शक्ति निधि से इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना का प्रारम्भ किया गया। जिसमें महिलाओं एवं महिला स्वयं सहायता समूह, समूहां का समूह को उद्यम (विनिर्माण, सेवा एवं व्यापार) की स्थापना अथवा स्थापित उद्यम के विस्तार, विविधीकरण या आधुनिकीकरण हेतु बैंकां के माध्यम से अनुदान युक्त ऋण उपलब्ध कराये जाकर स्वरोजगार/रोजगार के नवीन अवसर सृजित के उद्देश्य से योजना प्रारम्भ की गई। इस योजनान्तर्गत स्वीकृत ऋण राशि पर 25 प्रतिशत ऋण अनुदान (डंतहपद उवदमल) दिया जायेगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विधवा/परित्यक्ता/हिंसा से पीड़ित तथा दिव्यांग श्रेणी की महिलाओं के प्रकरण में ऋण अनुदान स्वीकृत ऋण राशि का 30 प्रतिशत होगा। ऋण अनुदान की अधिकतम सीमा 15 लाख होगी। भूमि का मूल्य परियोजना प्रस्ताव में शामिल नही होगा। 15 लाख जिसमें से राशि 10 लाख तक के परियोजना प्रस्ताव की 5 प्रतिषत तथा रु 10 लाख से अधिक के परियोजना प्रस्ताव की 10 प्रतिषत राशि का निवेश, आवेदक द्वारा आवेदक के स्वंय के अंशदान की गणना ऋण अनुदान हेतु होगी। भवन एवं वर्कशेड हेतु देयराशि परियोजना प्रस्ताव के 20 प्रतिशत तक, व्यापार हेतु ऋण की अधिकतम सीमा 10 लाख रूपये रहेगी। ऋण महिला द्वारा आवेदित किया जायेगा जिसकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष या अधिक एवं राजस्थान की मूल निवासी होनी अनिवार्य है। साथ ही राज्य सरकार के किसी विभाग के अन्तर्गत महिला स्वयं सहायता समूह या क्लस्टर/फेडरेशन दर्ज हो क्लस्टर/फेडरेशन नियमानुसार राजस्थान, सहकारिता अधिनियम के तहत पंजीकृत हो। योजनान्तर्गत आवेदन में ऐसे आवेदक जिनके परिवार में कोई भी सदस्य किसी अन्य केन्द्रीय/राजकीय रोजगारमूलक अनुदान कार्यक्रम/योजना में विगत 5 वर्ष में लाभान्वित हुआ हो या ऐसे आवेदक जिनके परिवार में कोई भी सदस्य किसी वित्तीय संस्थान/बैंक का डिफाल्टर या दोषी हो, ऐसे आवेदन अपात्र होगें।योजनान्तर्गत ऋणदात्री संस्थाएं राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्राधिकृत निजी क्षेत्र के अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक एवं अनुसूचित स्मॉल फाईनेन्स बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राजस्थान वित्त निगम, सिडबी अधीकृत है।
योजनान्तर्गत ऋण के आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाईन माध्यम से होगी जिसमें इच्छुक आवेदक SSO ID द्वारा Citizen App (G2C) पर जाकर IMSUPY (Icon) पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।