जिला कारागृह, किशोर एवं सम्प्रेषण गृह, आश्रय गृह एवं वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण कर कोरोना गाईडलाईन की पालना हेतु दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आज दिनांक 06.09.2021 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नीरजा दाधीच ने जिला कारागृह नागौर की मासिक एवं साप्ताहिक विजिट कर विचाराधीन बन्दियों तथा सजायाफ्ता बंदियों हेतु कोविड-19 से बचाव हेतु जारी गाईडलाईन की पालना बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए बन्दियों को जमानत एवं पैरोल हेतु उपलब्ध निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में तथा उनके संवैधानिक अधिकारों के बारे में अवगत कराया। निरीक्षण में जेल की क्षमता की जानकारी ली गयी, साफ-सफाई देखी गयी, बन्दियों को प्रदान किये जाने वाले कम्बल, बेडशीट आदि की धुलाई हाईजीन, इनसेप्टीसाईड आदि के सम्बन्ध में भी जानकारी ली गयी तथा कारागृह में बनाये गये आईसोलेशन वार्ड की स्थिति, विजिटर रूम आदि की भी जांच की गयी। बन्दियां को प्रदान की जाने वाली मेडिकल सुविधा, दवाईयों की उपलब्धता, कोविड टेस्ट की स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। वर्तमान में जिला कारागृह में कोई भी बन्दी कोविड पोजिटिव नही है।साथ ही श्रीमती नीरजा दाधीच ने जवाहर लाल नेहरू अस्पताल नागौर में संचालित सखी वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा महिलाओं को विधिक सलाह एवं सहायता उपलब्ध करवाने हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।श्रीमती नीरजा दाधीच सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेडता ने राजकीय किशोर एवं सम्प्रेषण गृह की विजिट कर वहां पर विधि से संघर्षरत किशोरों को उनके अधिकारों से अवगत कराया तथा उनके लिये उपलब्ध निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी प्रदान की गई इसके साथ ही किशोर गृह में आवासित शिशुओं के बारे में भी आया से रिपोर्ट ली गयी तत्पश्चात् ग्रीनवेल चिल्ड्रन सोसायटी द्वारा संचालित आश्रय गृह “चोखो घर” का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं बच्चों से व्यक्तिशः संवाद कायम कर बच्चों को दृढ़ निश्चय कर लक्ष्य निर्धारित करते हुए पढाई करने हेतु प्रेरित किया तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की व प्रबन्धक कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए सोशल डिस्टेसिंग की पालना करवाने हेतु निर्देशित किया।
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 11.09.2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु आज दिनांक 06.09.2021 को नागौर मुख्यालय के न्यायिक अधिकारियों एवं बार संघ अध्यक्ष नागौर के साथ एक बैठक का आयोजन कर तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। बैठक मे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नीरजा दाधीच ने दिनंक 11.9.2021 को आयोजित होने वाली तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियो को अपने अपने न्यायालयों मे अधिक से अधिक प्रकरणों को रखवाये जाने पर जोर देते हुए कहा कि सभी अधिकरीगण अपने न्यायालय मे लंबित प्रकरणों एवं प्रि-लिटिगेशन प्रकरणो मे प्रि-काउसंलिग करवाकर अधिक से अधिक प्रकरणो का निस्तारण कराने का प्रयास करे तथा इस राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एंव प्रकरणों के निस्तारण मे बार संघ भी अपना सहयोग प्रदान करावें तथा अपने पक्षकारान से राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरण को निस्तारण कराने हेतु जागरूक करें । ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत मे अधिक से अधिक प्ररकणो का निस्तारण हो सकें। इस बैठक मे अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं 01 नागौर श्री इशरार खोखर, वरिष्ठ सिविलि एवं अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नागौर श्री महेश सिंह मीणा, सिविल न्यायाधीश नागौर श्रीमती यसमीन खान, अति.सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नागौर श्री सिद्धान्त सक्सेना, बार संघ अध्यक्ष नागौर श्री प्रेमसुख फिडौदा, मौजूद रहे।