जिला कलक्टर ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए ली समीक्षा बैठक, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

Dr Jitendra kumar
Dr. Jitendra Kumar : District Collector Nagaur

कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाएंः डॉ. सोनी

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मिशन अगेंस्ट कोरोना के तहत जिस तरह टीम नागौर ने गत 4 सितम्बर को एक लाख 22 हजार 424 लोगों का टीकाकरण करने में सफलता हासिल कर प्रदेश में एक मिसाल कायम की, ठीक इसी तरह बुधवार, 8 सितम्बर को आयोजित होने वाली कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान को भी हर हाल में सफल बनाएं। यह निर्देेश जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दिए।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान उपखण्ड अधिकारियों सहित विभिन्न ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कहा कि नागौर में एक दिवसीय कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसे हम सबको मिल-जुलकर योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुए हासिल करना है। राज्य सरकार की भावना है कि हर व्यक्ति कोरोना के संक्रमण से बच सके, जिसे हमें संकल्पित भाव रखते हुए पूरा करना है। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन को लेकर एक दिवसीय महाअभियान का लक्ष्य पूरा करने के साथ-साथ इसकी ऑनलाइन रिपोर्टिंग भी समय पर हो।
जिले में बुधवार को आयोजित किए जाने वाले एक दिवसीय कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान में विशेष रूप से जिले में उन युवाओं को भी टीकाकृत किए जाने का निर्णय किया गया है, जो विभिन्न जगहों पर निर्धारित केन्द्रों पर पीटीईटी की परीक्षा देने आएंगे। इसे लेकर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अपनी टीम के माध्यम से सभी पीटीईटी परीक्षा केन्द्रों के प्रभारियों से तत्काल संपर्क कर लें और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के बीसीएमओ के साथ समन्वय स्थापित कर कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करवाएं।

रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर लगाएं एक दिवसीय ट्रांजिट कोविड वैक्सीनेशन बूथ

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बुधवार, 8 सितम्बर को आयोजित किए जाने वाले कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर निर्देश दिए कि जिला मुख्यालय सहित जिले के उपखंड मुख्यालयों पर स्थित रोडवेज के बस स्टैण्डों तथा नागौर, मेड़ता रोड, डेगाना तथा कुचामन सिटी(नारायणपुरा) रेलवे स्टेशन पर भी कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत ट्रांजिट वैक्सीनेशन बूथ लगाए जाएं, ताकि वंचित लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा सके। यहां भी कोविड गाइडलाइन की पूर्ण पालना की जाए। साथ ही
जिला कलक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों व खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए निर्धारित टीकाकरण स्थलों की पूरी मॉनिटरिंग करें और वहां सरकार की ओर से निर्धारित कोविड गाइडलाइन का पूर्ण पालन हो, यह सुनिश्चित कर लिया जाए। जिला कलक्टर ने महिला एवं अधिकारिता विभाग में ब्लॉक स्तर पर नियुक्त प्रचेताओं, महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षकों से भी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए वार्ता की और उन्हें कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए। डॉ. सोनी ने संयुक्त निदेशक डीआईआईटी को निर्देश दिए कि जिले के समस्त ई मित्र संचालकों की इस पुनीत महाअभियान में सक्रिय भागीदारी हो, यह सुनिश्चित कर लें। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त, पालिका के अधिशासी अधिकारियों, पंचायत समिति के विकास अधिकारियों, सीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के प्रचार-प्रसार से लेकर टीकाकरण स्थलों की मॉनिटरिंग करें। इससे पूर्व एनएचएम के जिला नोडल अधिकारी भवानीसिंह हापावत ने स्लाईड प्रजेंटेशन के जरिए कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर तैयार की गई माइक्रोप्लानिंग व सेशन प्लान के बारे में जानकारी दी, जिस पर जिला कलक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों व बीसीएमओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेसिंग को अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा ने भी संबोधित किया। वीडियो कांफ्रेसिंग में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी मृदुलसिंह, सहायक कलक्टर नागौर रामजस बिश्नोई, नागौर के उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार, संयुक्त निदेशक डीआईआईटी कुम्भाराम, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक अहमद, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सिकरामाराम चौधरी, एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी, एपीडेमोलॉजिस्ट साकिर खान, महिला अधिकारिता के उप निदेशक जितेन्द्र शर्मा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता जगदीशचंद्र व्यास, सीपीओ श्रवण कुमार, भारत स्काउट एवं गाइड के सीओ अशफाक पंवार, मीनाक्षी भाटी आदि अधिकारी जिला स्तर से मौजूद रहे।प्रत्येक सरकारी संस्थानों में हो पेयजल कनेक्शन

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए वीडियो कांफ्रेसिंग में निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर पर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कोई भी सरकारी संस्थान का भवन पेयजल कनेक्शन से वंचित न रहे। इसके लिए विशेष रूप से शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर काम करें।
जिला कलक्टर ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मंगलवारीय समीक्षा बैठक में दो अक्टूबर 2021 से शुरू होने वाले प्रशासन गांवों के संग, प्रशासन शहरों के संग अभियान के आयोजन से जुड़ी आवश्यक तैयारियों पर भी चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डॉ. सोनी ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वर्ष पर्यन्त आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर 02 अक्टूबर को होने वाले आयोजनों के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में गांधी दर्शन समिति के जिला तथा ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों व उनकी टीम का पूरा सहयोग लिया जाए।