विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। ग्राम पंचायत के गांव रामसिया , राम नाडिया सिंघाणी व अठियासन में 190 टीके लगाए गए । टीकाकरण महा अभियान में ग्राम पंचायत को 150 टीकों का लक्ष्य दिया गया जिसे शीघ्र पूरा किया गया और अतिरिक्त टीको की मांग की गई जिस पर 40 टीकों की आपूर्ति की गई । इस प्रकार के लक्ष्य से अधिक टीके लगाए गए । टीकाकरण अभियान में ग्राम पंचायत सरपंच सईदा के नेतृत्व में ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता दी ।
इस अभियान की मेडिकल टीम में सरिता व मोनिका एएनएम , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा , जमुना आशा सहयोगिनी तथा सिंघाणी में मरुधर कंवर तथा आंगनबाड़ी अठियासन में बीएलओ सियाराम व रामदयाल एवं सिंघाणी में सौरभ कच्छावा ने कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में सहयोग दिया । गांव के जागरूक व सामाजिक कार्यकर्ता शैतानराम जाखड़ द्वारा ढाणी ढाणी से अपनी गाड़ी से ग्राम वासियों को टीकाकरण केंद्र पर लाकर टीका लगाने में सहयोग दिया गया ।