उपखण्ड अधिकारी ने हटाया अतिक्रमण

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नागौर उपखंड अधिकारी सुनील पंवार ने मंगलवार को समस तालाब की अंगोर भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान तालाब की भूमि पर अवैध रूप से किए गए कब्जे को हटाकर सामग्री जब्त की। इस दौरान उपखंड अधिकारी की टीम ने राजूराम बनाम राज्य सरकार के जोधपुर कोर्ट के निर्देशों की पालना में मंगलवार को नगर परिषद नागौर व कोतवाली पुलिस के सहयोग से जेसीबी की सहायता से अवैध रूप से किए गए कब्जे से संसाधन जब्त किए तथा राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार यह भूमि अंगोर होने पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए भूमि के स्वामित्व संबंधी दस्तावेज मांगे गए, लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा किसी प्रकार का दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर सरकारी भूमि पर की गई चारदीवारी हटाकर अंगोर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया। इस दौरान मौके पर विद्युत कनेक्शन मिलने पर डिस्कॉम टीम द्वारा विद्युत संबंध विच्छेद कर बिजली केबल जब्त की गई।