विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। भारतीय सेना में 18 ग्रेनेडियर्स में जवान प्रभुराम चोटिया जून 1999 में करगिल युद्ध के दौरान शहीद हो गए। जिले की नागौर तहसील के इंदास गांव के वीर सपूत प्रभूराम की शहादत के बाद उनकी पुत्री ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन किया था, जिस पर राज्य सरकार ने स्वीकृति जारी कर दी है।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के प्रयासों से शहीद प्रभुराम की पुत्री निरमा कुमारी को अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने का लंबित प्रकरण निस्तारित हो पाया। शहीद की पुत्री निरमा कुमारी निवासी इंदास को शिक्षा विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है। निरमा कुमारी को उनका नियुक्ति पत्र बुधवार को जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की साक्षी में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मुकेश शर्मा व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सम्पतराम ने सौंपा। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सम्पतराम ने बताया कि शहीद प्रभुराम चोटिया की पुत्री निरमा कुमारी का पदस्थापन मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, नागौर में किया गया है।