जल जीवन मिशन के अन्तर्गत समीक्षा बैठक का आयाजेन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। केन्द्र की महती याजे ना जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल को नल द्वारा शुद्ध पये जल उपलब्ध करवाना विभाग की पहली प्राथमिकता है। उप खण्ड अधिकारी, खीवं सर श्रीमती जीतू कुलहरी ने गुरूवार को समीक्षा बैठक ली जिसमें सभी शैक्षणिक संस्था, हैल्थ केयर सेन्टर, आंगनवाड़ी एवं ग्राम पंचायत भवनों में जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन करने और हर घर नल हेतु अंशदान इकठठे करने की चर्चा की गई, तहसीलदार खीवं सर रूघाराम सेन ने सभी संरपचों एवं विभाग को अपने दायित्व से कार्य करने के निर्देश दिये, विकास अधिकारी खींवसर
वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि 2 अक्टुबर से पूर्व सभी शैक्षणिक संस्था, हैल्थ केयर सेन्टर, आंगनवाड़ी एवं ग्राम पंचायत भवनों में जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन हो जाना सुनिश्चित करें। जन स्वा अभि विभाग के कनिष्ट अभियन्ता श्री सत्यनारायण बराडे ने तकनिकी पहलुओं को विस्तारपर्वूक समझाया और आईएसए के जिला परियोजना प्रबन्धक विजय गौड़ ने ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों की भूमिका व दायित्व खाता संचालन व संधारण के बारे में विस्तार से बताया। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ब्लॉक खीवं सर में कार्यान्वयन सहायक एजेंसी कृषक सेवा संस्थान द्वारा 99 ग्रामों में ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियो का गठन किया गया जिसमें से 26 समितियों का खाता खुलवाकर 11 ग्रामों में 8,39,500.00 रूपये (आठ लाख उनचालिस हजार पाचं सौ रूपये मात्र) जन सहयोग के रूप में इक्ठठा किया गया। आईएसए मैनेजर व ब्लॉक कोर्डिनेटर खीवं सर अन्नराज प्रजापत को निर्देश दिये गये कि शेष सभी स्वीकृत ग्रामों में जन सहयोग राशि इक्ठठा करने व समितियों का खाता खुलवाने का कार्य प्राथमिकता से किया जावे। बैठक के दौरान सहायक अभियन्ता अजय कुमार मीणा, खींवसर सरंपच श्रीमती राजूदेवी, भुण्डेल संरपच धमेन्द्र गौड़, टाकं ला संरपच भवं रलाल प्रजापत, सरपचं प्रतिनिधि राजेन्द्रसिंह, ओमप्रकाश सारण, दिनश् गादेरा, चंपालाल देवड़ा, आदि उपस्थित रहे।