विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 11.09.2021 को सम्पूर्ण राजस्थान मे तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नीरजा दाधीच ने बताया कि दिनांक 11.9.2021 को आयोजित होने वाली इस तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु मेडता न्यायक्षेत्र मे न्यायालयो मे लंबित एनआई एक्ट, वैवाहिक मामले, मोटर दुर्घटना एवं अन्य सिविल मामलों मे से 5406 प्रकरण तथा.प्रि-ंउचयलिटिगेशन के 1664 इस प्रकार कुल 7070 प्रकरणों को चिन्हित किया गया है। चिन्हित प्रकरणो का राजीनामा से निस्तारण हेतु सम्पूर्ण जिले मे कुल 20 बैचों का गठन किया गया। जो बैंचे सुबह 10 बजे से सांय 05 बजे तक पक्षकारान के मध्य सम-हजयाईश कर जरिये राजीनामा से प्रकरणों का निस्तारण करेगी। इसी प्रकार मेडता मुख्यालय पर 04 बैंचो का गठन किया गया मेडता मुख्यालय पर श्री दलीप सिंह, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय मेडता, श्रीमती नीरजा दाधीच, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेडता, श्री रामदेव सान्दू, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मेडता एंव डॉ सिम्पल शर्मा, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मेडता की अध्यक्षता में बैचो का गठन किया गया है।