जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने ली बैंकर्स समिति की बैठक : राजकीय योजनाओं की लक्ष्य पूर्ति हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के निर्देश

File Photo
डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी : जिला कलक्टर, नागौर

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की त्रैमासिक बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने समग्र रूप से बैंकों की कार्यवृत्त की रिपोर्ट लेने के बाद सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना , राजस्थान एससी एसटी जाति निगम , राष्ट्रीय ग्रामीण व नगरीय आजीविका मिशन , प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना आदि की समीक्षा करते हुए कहा कि जितना बैंकों के द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया उस लक्ष्य में ठहराव न हो। उन्होंने कहा कि कि लक्ष्य से अधिकतम करने का प्रयास करना चाहिए। जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन के लिए बैंकों में प्रेषित आवेदन पत्रों में ब्याज अनुदान पत्र जिला उद्योग केंद्र को भिजवाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सरकारी विभाग और बैंकिंग संस्थान सरकारी योजनाओं से पात्र आशार्थियों को लाभान्वित करने के लिए समन्वित रूप से प्रयास करें। उन्होंने कहा कि बैंकिंग संस्थान भी सरकारी योजनाओं के निमित्त जमकर सहयोग करें। जिला कलक्टर ने कहा कि किसान बड़ी उम्मीद से फसल बीमा करवाता है, जिन किसानों के फसल खराबा हुआ है, उन्हें फसल बीमा का क्लेम मिलना चाहिए और इससे संबंधित जिला प्रशासन को मिली शिकायतों का निवारण हर हाल में किया जाए।


जिला कलक्टर ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से भेजी लोन पत्रावलियों को निर्धारित समयबद्धता के साथ निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद को शीघ्र लोन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोन अस्वीकृत करने के समुचित कारणों के संबंध में उद्योग विभाग व बैंक अधिकारियों को समन्वित रूप से जांच करनी चाहिए । लोन पेंडिंग के संबंध में जिन बैंकों में प्रकरण अधिशेष है ऐसे प्रकरणों से संबंधित पूरे प्रपत्र बैठक में लेकर आएं ताकि जिन बैंकों का लोन से संबंधित प्रकरण अधिक बकाया है, उनकी समीक्षा की जा सके।
जिला कलक्टर ने कहा कि यदि बैंकों के छोटे से प्रयास से बेरोजगार नागरिक को रोजगार प्राप्त हो रहा है तो उसे स्वीकृत करवाने तथा आवश्यकता होने पर उच्च स्तर पर अधिकारियों को भेजने में भी शीघ्रता करनी चाहिए।

जिला कलक्टर ने जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को उद्योग ऋण के लिए आवेदन आते ही लोन स्वीकृत करने वाली समिति की बैठक तुरंत बुलाने तथा अधिक संख्या में फाइल होने पर पखवाड़े या साप्ताहिक रूप से भी बैठक की सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डॉक्टर सोनी ने निर्देश दिया कि स्वरोजगार के लिए ऐसे बेरोजगार युवा जिनके आवेदन दस्तावेजों की पूर्ति के कारण अभी तक लंबित हैं, उनके लिए सभी बैंकों में आगामी 25 मार्च तक आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करवाते हुए उनके ऋण आवेदन स्वीकृत किए जाएं.


जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बैठक के दौरान ने सामाजिक सरोकार से संबंधित कार्यों के निमित्त भी प्रत्येक बैंक अधिकारी को प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि प्रत्येक बैंकिंग व औद्योगिक संस्थानों द्वारा 2 प्रतिशत की राशि सामाजिक सरोकार के तहत खर्च करने का प्रावधान है । इस दृष्टि से बैंकों को राजकीय विद्यालयों में विशेष रूप से बालिकाओं के निमित्त कार्य करना चाहिए। बैठक में जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी सुशील छाबड़ा, लीड बैक अधिकारी अभिनीत दयाल, एसबीआई के मुख्य प्रबंधक भीकाराम मेघवाल सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।