विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 26 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। रीट परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने पूर्व तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मंगलवार को रीट परीक्षा के आयोजन से संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बैठक में निर्देश दिए कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर निर्धारित किए गए परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षक, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक तथा वीक्षक आदि की नियुक्ति को लेकर पूरी प्रक्रिया समय रहते पूर्ण कर ली जाए। परीक्षा के आयोजन से जुड़ी प्रत्येक गतिविधि राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक की जाए। परीक्षा को लेकर निर्धारित किए जाने वाले प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर माकूल सुरक्षा व्यवस्था की जाए। डॉ. सोनी ने कहा कि रीट परीक्षा को लेकर जिले में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आएंगे, इसलिए जिला परिवहन अधिकारी व चीफ मैनेजर, रोडवेज, नागौर आगार यातायात एवं परिवहन व्यवस्था की पूरी मॉनिटरिंग रखें। अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने भी रीट परीक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी व रीट परीक्षा के आयोजन को लेकर समन्वयक बनाए गए डॉ. रणजीत पूनिया व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सुरेन्द्रसिंह ने विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया और अपने सुझाव दिए। बैठक में रोडवेज की चीफ मैनेजर उषा चौधरी, एडीईओ सुरेश सोनी, राजत खान भी मौजूद रहे।