खुले खेतों के बंद रास्ते मिली किसानों को राहत : रास्ता खोलो अभियान

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। खेतों में अच्छी बारिष से फसलों को जहां संजीवनी सी मिल गई है वहीं किसानों को उनके खेत में जाने का सुगम रास्ता मिलने से राहत मिली है। किसानों को खेत तक जाने का सुगम रास्ता मुहैया हो पाया है रास्ता खोलो अभियान के तहत। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्षन में हर शुक्रवार को संचालित किया जा रहा रास्ता खोलो अभियान प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है और इससे बड़ी संख्या में किसान परिवारों को राहत मिली है।
जिले के कई गांवों में शुक्रवार, 17 सितम्बर की सुबह किसान खेतों में एकत्रित होने लगे, उनकी निगाहे दूर तलक देख रही थी प्रशासन की गाड़ियों को, जो गांव से खेत ढाणी की राह को सुगम बनाने के लिए आ रही थी। तहसीलदार और उनकी राजस्व टीम लवाजमे के साथ खेतों में पहुंची, कहीं किसानों से समझाईष तो कहीं पर पुलिस के सहयोग से बंद रास्ते खुलवाए गए और संकड़ों रास्तों को चौड़ा करवाया.
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार संचालित किया जा रहा रास्ता खोलो अभियान हर शुक्रवार को संचालित किया जा रहा है। इस बार भी 17 सितम्बर को जिले में रास्ता खोलो अभियान संचालित किया गया, जिनमें तहसीलदारों और उनकी राजस्व टीम ने कहीं खेतों की ओर जाने वाले बंद रास्ते खुलवाए तो कहीं नए रास्ते भी किसानों की सर्वसम्मति से खोले गए। दिलचस्प बात यह है कि रास्ता खोलो अभियान के तहत गांवों से खेतों की ओर जाने वाले बंद रास्ते खुलवाने और नए रास्ते ईजाद करने के साथ-साथ वहां पर बिटिया गौरव पट्टिका भी लगवाई जा रही है। इन बिटिया गौरव पट्टिका पर गांव की मेधावी बेटियों के नाम अंकित किए गए हैं।

एक दिन में 17 प्रकरणों का निस्तारण

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में संचालित किए जा रहे रास्ता खोलो अभियान के तहत शुक्रवार, 17 सितम्बर को एक दिन की अवधि में जिले के गांवों में रास्ते संबंधी 17 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया कि जिले की नागौर में 01, मूण्डवा तहसील में 02, खींवसर में 01, मेड़ता 01, डीडवाना 01, परबतसर 02, लाडनूं 01, मकराना 02, कुचामन 02, डेगाना 02 तथा रियांबड़ी क्षेत्र में रास्ते संबंधी 02 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।