प्रशासन का शनिवार गांवों के नाम : प्रशासन गांवों के संग अभियान के प्री कैम्पों का हुआ निरीक्षण

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी पहुंचे फिड़ौद ग्राम पंचायत, लिया व्यवस्थाओं का जायजा

जायल में अंबेडकर छात्रावास, विवेकानंद मॉडल स्कूल व कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण

डीडवाना में ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, रीट परीक्षा आयोजन को लेकर दिए निर्देश

अतिरिक्त जिला कलक्टर, जिला परिषद सीईओ व उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार भी रहे निरीक्षण पर

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान का आगाज 02 अक्टूबर को किया जाएगा, इसे लेकर नागौर जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर प्री कैम्प अभी से आयोजित किए जा रहे हैं। जिले में शनिवार का दिन जिला एवं उपखण्ड स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान के प्री कैम्पों के निरीक्षण के नाम रहा।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शनिवार को स्वयं मूंडवा तहसील के फिड़ौद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के प्री कैम्प का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने प्री कैम्प के निरीक्षण के दौरान यहां मौजूद अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारी तथा पटवारी को निर्देश दिए कि प्रशासन गांवों के संग अभियान का गांव में अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को लाभ मिले। इन कैम्पों में विशेष रूप से राजस्व संबंधी मामलों जैसे संपति बंटवारा, नामांतरण, ग्राम पंचायत आवासीय पट्टा जारी करने जैसे कामों को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए। शिविर में ग्रामीणों द्वारा की जाने वाली बिजली व पेयजल संबंधी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने ग्राम विकास व पटवारी को निर्देश दिए कि प्रशासन गांवों के संग अभियान में होने वाले कार्यों के बारे में ग्रामीणों को पूर्ण जानकारी दी जाए और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो। जिला कलक्टर के निरीक्षण के दौरान सहायक कलक्टर रामजस बिश्नोई, नायब तहसीलदार भंवरलाल सैन सहित राजस्व पटवारी व ग्रामसेवक मौजूद रहे। इसके बाद जिला कलक्टर ने जायल में राजकीय अंबेडकर छात्रावास, कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय तथा विवेकानंद मॉडल स्कूल का निरीक्षण किया और वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जायल के बाद जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने डीडवाना उपखण्ड मुख्यालयों पर प्रशासन गांवों के संग अभियान की पूर्व तैयारी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यहां जिला कलक्टर ने आगामी 26 सितम्बर को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा के आयोजन की तैयारियों की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के बाद जिला कलक्टर ने डीडवाना में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए राजकीय बांगड़ महाविद्यालय में निर्धारित केन्द्र का भी निरीक्षण किया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डीडवाना आरएस बुरड़क, उपखण्ड अधिकारी कार्तिकेय मीणा सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित समस्त विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

इसी प्रकार नागौर के अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी मृदुलसिंह तथा उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार के साथ गोगेलाव, ऊंटवालिया तथा गंठिलासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगाए गए प्री कैम्प का निरीक्षण किया और यहां मौजूद ग्राम विकास अधिकारी, राजस्व पटवारी तथा अन्य स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा ने रियांबड़ी ब्लॉक के बीजाथल ग्राम पंचायत में जनसुनवाई की तथा डेगाना ब्लॉक की ग्राम पंचायत निम्बड़ी चंदावतान में उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी के साथ प्री कैम्प का भी निरीक्षण किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर आरएस बुरड़क ने मिठड़ी ग्राम पंचायत में प्री कैम्प का निरीक्षण किया। वहीं दूसरी ओर जिले के उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों ने भी जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान की पूर्व तैयारी को लेकर ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर लगाए गए प्री कैम्पों का निरीक्षण किया। खींवसर के तहसीलदार रूघाराम सैन ने गुढ़ाभगवानदास तथा डेगाना के तहसीलदार आरएस बाना ने बुटाटी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्री कैम्प का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।