संभागीय आयुक्त डाॅ. वीना प्रधान ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक : बजरी के अवैध खनन पर लगे अंकुश, जल जीवन मिशन में जुड़े वंचित स्कूलें

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। संभागीय आयुक्त डाॅ. वीना प्रधान ने शुक्रवार शाम को नागौर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए संभागीय आयुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए संभागीय आयुक्त डाॅ. वीना प्रधान ने कहा कि हर घर नल को लेकर चलाए जा रहे इस जन स्वास्थ्य कल्याणकारी मिशन में गांव-ढाणियों में संचालित सरकारी स्कूलें व आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने संभागीय आयुक्त को महात्मा गांधी नरेगा के तहत गांवों में हुए विकास कार्यों, ग्रामीणों को मिले निर्धारित अवधि के रोजगार तथा पूरा काम-पूरा दाम कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट बताई। उन्होंने बताया कि मनरेगा में नागौर जिले की रैकिंग टाॅप थ्री में आ चुकी है। इस पर संभागीय आयुक्त डाॅ. वीना प्रधान ने जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी व सीईओ, जिला परिषद जवाहर चौधरी के माॅनिटरिंग वर्क की सराहना की। अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार ने संपर्क समाधान पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में बच्चे फरार्टेदार अंग्रेजी बोल सके, इस पर विशेष काम किया जाए। इस पर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि आगामी समय में उक्त स्कूलों में स्पोकन इंग्लिश के विशेष कोर्स करवाए जाएंगे। उन्होंने इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को पूरी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।


खनिज विभाग की समीक्षा करते हुए संभागीय आयुक्त डाॅ. वीना प्रधान ने निर्देश दिए कि जिले के खनन क्षेत्रों में बजरी, जिप्सम सहित सभी प्रकार के खनिजों का अवैध खनन व परिवहन नहीं हो, इस पर विशेष मुस्तैदी बरती जाए। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए पिछले आठ माह के दौरान पुलिस, परिवहन तथा खनिज विभाग की ओर से की गई कार्रवाईयों और वसूली गई जुर्माना राशि के बारे में संभागीय आयुक्त को बताया। खनिज विभाग के अभियंता व जिला परिवहन अधिकारी ने भी इसे लेकर अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।


संभागीय आयुक्त ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, एमएसएमई के तहत पंजीयन सहित स्वरोजगार हेतू संचालित ऋण वितरण योजना की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने संभागीय आयुक्त के समक्ष प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में अभियान के रूप में लक्ष्य निर्धारित करते हुए काम किया जा रहा है। जिले में औद्योगिक विकास से जुड़े विषय पर समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने संभागीय आयुक्त को बताया कि नागौर जिले में टांकला की आकर्षक दरियां, नागौर शहर के मशीन टूल्स, मकराना के संगमरमर से बनी कलात्मक वस्तुओं और नागौरी कस्तुरी मैथी को वैश्विक बाजार के मानचित्र पर स्थान दिलाने के लिए इनका सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। साथ ही साथ उक्त पदार्थों की आॅनलाइन माकेर्टिंग को बढ़ावा देने के लिए भी काम शुरू कर दिया गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि इसके तहत आगामी अप्रेल माह में जिला मुख्यालय पर उद्योग उद्यम बाजार लगाने का आयोजन भी किया जाएगा।


संभागीय आयुक्त ने श्रम विभाग तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पालनहार योजना, प्रसूति सहायता योजना, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन योजना से कोई भी पात्र वंचित नहीं रहे। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़े कोई भी प्रकरण अकारण लंबित नहीं रहे।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कोरोना सैम्पलिंग तथा कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ी प्रगति रिपोेर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन की प्रथम एवं द्वितीय डोज से संबंधित प्रगति रिपोर्ट संभागीय आयुक्त डाॅ. वीना प्रधान को बताई, जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।
बैठक पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने गोशालाओं को दिए गए अनुदान, नंदीशालाओं की स्थापना से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिला रसद अधिकारी ने वन कार्ड वन वेशन, एक रूपए किलो गेहूं वितरण तथा एनएफएसए सूची से अपात्र लोगों के नाम हटाने तथा सरकारी गेहूं का दुरूपयोग किए जाने पर उनके विरूद्ध की गई वसूली के बारे में भी संभागीय आयुक्त को जानकारी दी। इसी प्रकार नगर परिषद आयुक्त ने इंदिरा रसोई योजना की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।


बैठक में पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़, पुलिस उप अधीक्षक विनोद सीपा, सहायक कलक्टर रामजस बिश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया, नागौर लिफट पेयजल परियोजना के अधीक्षण अभियंता अजय शर्मा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता जगदीशचंद्र व्यास, जिला रसद अधिकारी पार्थसारथी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. जगदीश बरवड़, नगर परिषद आयुक्त श्रवण चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी व खनिज अभियंता धीरज पंवार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।