विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2021-22 की पालना में राज. ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों का आयोजन ग्राम पं. स्तर से राज्य स्तर तक किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में ग्राम पं. की विजेता टीम ब्लॉक व ब्लॉक स्तर की विजेता टीम जिला स्तर पर भाग लेगी। जिला स्तर की विजेता टीम को चयनित खेलों हेतु राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधत्व करेगी।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु विभिन्न स्तर पर गठित समितियां को आयोजन की तैयारी निर्देश प्रदान किए है साथ ही उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी द्वारा समय-समय पर तैयारियां का निरीक्षण हेतु पूर्व में निर्देश प्रदान किये है।गांवों के इस ऑलपिक के लिये खिलाड़ियां के ऑनलाईन पंजीयन इसी महीने से शुरू हो चुके हैं पंजीयन की अंतिम तिथि इस माह 30 सितम्बर 2021 है। इसके लिये राजस्थान ग्रामीण ऑलम्पिक खेल वेबपोर्टल पर पंजीयन करना है। खिलाड़ियों का चयन 10 अक्टूबर तक होगा। सभी ग्राम पंचायतें अपने स्तर पर अभ्यास शुरू करगी। इसके लिये संबंधित ग्राम पंचायत की उपलब्ध सुविधा के आधार पर खेल मैदान तैयार करयेगी। जिसमें महानरेगा योजना के तहत खेल मैदान तैयार कराये जायेगी। चयनित खेल शुटिंग बॉलीबाल, टेनिस बॉल किक्रेट खो-खो कबड् , हॉकी व बॉलीबाल जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाग ने बताया कि प्रतियोगिता के तकनीक सहयोग के लिए जिला शिक्षा विभाग व संबंधित खेल के जिला संघ की विशेष रूप से सेवाएं ली जाएगी।