बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के लिए नई चेतना लाने का संकल्प : मूंडवा ब्लॉक की एएनएम, आशा सहयोगिनी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की कार्यशाला

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मूंडवा के वागीश्वरी शिक्षण संस्थान के सभागार में गुरूवार को बेटी की गर्भ में सुरक्षा से लेकर उसके शैक्षिक उत्थान पर विचार मंथन हुआ। इस पुनीत कार्य के लिए समाज में नई चेतना लाने का संकल्प भी लिया गया। अवसर था जिला पीसीपीएनडीटी सेल की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर आयोजित कार्यशाला का। कार्यशाला को संबोधित करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला पीसीपीएनडीटी कॉर्डिनेटर सत्येन्द्र पालीवाल ने कन्या भु्रण हत्या सरीखे अपराध को रोेकने के लिए बनाए गए कानून और इसकी पालना में सहयोगी के रूप में उभरी मुखबिर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पालीवाल ने राज्य सरकार की ओर से संचालित मुखबिर योजना और इसके तहत दी जाने वाली ईनाम राशि के बारे में पूर्ण जानकारी दी और कार्यशाला के संभागियों को कन्या भु्रण हत्या रोेकने के लिए लिंग परीक्षण संबंधी शिकायतों को उजागर करने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से जारी हैल्प लाइन नं. 104 व 108 तथा व्हाट्स नं. 9799997795 के बारे में संभागियों को जानकारी दी। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला आईईसी समन्वयक हेमन्त उज्जवल ने राजश्री योजना, प्रसूति सहायता योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और संभागियों से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया। कार्यशाला में स्वागत भाषण मूंडवा ब्लॉक के ब्लॉक प्रोग्राम अधिकारी दिनेश सेवग ने दिया। कार्यशाला के समापन पर संभागियों का आभार एलएचवी सरोज ने जताया।