विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 दिनांक 26 सितम्बर, रविवार को होगी, जिसका आयोजन सदैव की भांति माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर कर रहा है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर इस परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में कर रहा है, प्रातः प्रथम पारी में रीट लेवल-2 तथा द्वितीय पारी में रीट-लेवल प्रथम का आयोजन कर रहा है। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी तथा मीडिया बंधु अपनी संपूर्ण क्षमता के साथ पूर्व में भी विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन में सहयोग करते आ रहे हैं। जिला नागौर में इस परीक्षा के आयोजन के लिए कुल 85 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिला मुख्यालय पर 41 केन्द्र, लाडनूं 14, कुचामन 12 तथा डीडवाना में 18 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पारी में 30 हजार 406 तथा द्वितीय पारी में 30 हजार 405 परीक्षार्थी उपस्थित रहेंगे, जो संख्या अन्य परीक्षाओं की अपेक्षा में अधिक है। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण यह कार्य हमारे लिए अधिक चुनौति पूर्ण है, क्योंकि जिले में रीट के आयोजन को लेकर बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 17 हजार 357 परीक्षार्थी अन्य जिलों से आएंगे। फिर भी आप सभी के सहयोग के बलबूते इस चुनौति को हमनें अवसर के रूप में लेते हुए सफलता हासिल करने का संकल्प लिया है। राज्य के अन्य जिलों से नागौर, कुचामन, लाडनूं तथा डीडवाना आने वाले राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों के आवागमन, रात्रि विश्राम एवं केन्द्रों तक पहुचंने के लिए हैल्प डेस्क तक की व्यवस्था की गई है। सभी हैल्प डेस्क पर रीट अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र का पता बताने के लिए रोडमेप भी कार्मिकों के पास उपलब्ध करवाए गए हैं। मुझे विश्वास है कि हमारी पूरी टीम पूर्ण समन्वय के साथ काम करते हुए परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी पैदा नहीं होने देगी। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर कोविड गाइडलाइन की पालना को देखते हुए इस बार रीट परीक्षा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की भूमिका भी अहम रहेगी।
वर्तमान में तकनीक के अधिक उपयोग से अवांछित तत्वों द्वारा अनुचित साधनों का प्रयोग किया जा रहा है, इसलिए हम सभी का लक्ष्य है कि हम सचेत रहकर परीक्षा की पवित्रता को भंग नहीं होने देंगे। इसलिए परीक्षा के सफल आयोजन के लिए निम्न बिन्दुओं पर आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूंः-
1. परीक्षा से जुड़े समस्त अधिकारी/कर्मचारी निर्देशिका का अध्ययन करें एवं अपने अधीनस्थों को भी अपने कार्यों के बारे में बताएं।
2. केन्द्राधीक्षक एवं बाहरी उड़नदस्तों के अलावा केन्द्र पर किसी भी व्यक्ति के पास मोबाइल या अन्य कोई अवांछित सामग्री उपलब्ध नहीं हो, इस बात का विशेष का ध्यान रहे।
3. परीक्षा केन्द्र पर वीक्षक, पर्यवेक्षक एवं परीक्षार्थियों को निर्धारित समय पर ही प्रवेश दें, इसके पश्चात किसी भी स्थिति में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित होगा।
4. प्रश्न पत्र प्राप्ति, विवरण एवं ओएमआर संग्रहण में गोपनीयता बनाए रखें तथा सामग्री लौटाने तक टीम भावना से कार्य करें।
5. कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम व बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन की सभी परीक्षा केन्द्रों पर पूर्ण पालना सुनिश्चित करें। इस प्रकार रीट परीक्षा-2021 से जुड़े हुए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी टीम की सृजनात्मक एवं रचनात्मक सोच के साथ कठोर अनुशासन में रहकर इस वृहत् महायज्ञ में अपना सहयोग प्रदान करेंगे, ऐसी आप सभी अपेक्षा है। आपके सहयोग की अपेक्षा में। मंगलकामनाओं सहित।