विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर जिला प्रषासन के स्तर पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। वहीं जिला मुख्यालय सहित लाडनूं, कुचामन व डीडवाना में बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के ठहराव व भोजन की व्यवस्था तथा यहां से दूसरे जिलों में जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए परिवहन की सुचारू व्यवस्था की गई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी व पुलिस अधीक्षक अभिजीतसिंह स्वयं पूरी व्यवस्थाओं पर निगरानी रख रहे हैं।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शनिवार को नागौर बस स्टैण्ड पहुंचकर पुलिस अधीक्षक अभिजीतसिंह के साथ बसों की परिवहन व्यवस्था का जायजा लिया। यही नहीं जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने रोडवेज की बसों से अन्य जिलों में रीट की परीक्षा देने के लिए रवाना हो रहे अभ्यर्थियों को मंगलकामना भी दी। जिला कलक्टर ने बस के अंदर जाकर अभ्यर्थियों से बातचीत की और और उन्हें पूरे आत्मविष्वास के साथ रीट परीक्षा देने की बात कही। डॉ. सोनी ने रोडवेज की चीफ मैनेजर से अन्य जिलों के लिए अभ्यर्थियों को ले जाने वाली बसों के बारे में भी जानकारी ली। जिला कलक्टर ने यहां पर स्थापित की गई हैल्प डेस्क की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और कार्मिकों को आवष्यक दिषा-निर्देष दिया।
रोडवेज बस स्टैण्ड के पास जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक नगर परिषद की ओर से संचालित शैल्टर होम में रीट अभ्यर्थियों के ठहराव की भी व्यवस्था का जायजा लिया। यहां उन्होंने राज्य के अन्य जिलों से आए अभ्यर्थियों से बातचीत की और ठहराव एवं भोजन व्यवस्था के बारे में भी पूछा और उन्हें भी रविवार, 26 सितम्बर को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा की शुभकामना दी। इस मौके पर नगर परिषद के आयुक्त श्रवण चौधरी मौजूद रहे।