विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं हेतु इन्दिरा गॉधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2021 लागू की गई है। इस योजना के तहत स्ट्रट वेंडर्स, अनोपचारिक खेत्र में आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने वाले लोगों जैसे कि हेयर ड्रेसर, रिक्शावाला, कुम्हार, खाती, मोची, मिस्त्री, दर्जी, धोबी, रंग पेंट करने वाले, नल-बिजली मरम्म्त करने वाले आदि बेरोजगार युवाओं को आर्थिक रूप से संबल प्रदान कर बिना किसी गारंटी ब्याज रहित एक वर्ष के लिए अधिकतम 50,000/-रू. का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। योजनान्तर्गत ब्याज का शत प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा उपलबध कराया जाएगा। ऋण राशि का पुनर्भुगतान 12 माह में करना होगा। ऋण के मोटेरियम की अवधि 3 माह होगी। ऋण हेतु पात्र व्यक्ति अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकता है। आवेदक राजस्थान का निवासी होना चाहिए। जिसकी आयु 18 से 40 वर्ष की हो, जिन्हें बेरोजगारी भत्ता नही मिल रहा हो। गलियों में काम कर रहे व्यापारी जिन्हे स्थानीय शहरी निकाय द्वारा विक्रय हेतु प्रमाण पत्र अथवा पहचान पत्र दिया हो या जिनके पास स्थानीय शहरी निकाय अथवा टाउन वेडिंग कमेटी द्वारा रिकमन्डेशन लेटर दिया गया हो। आवेदन की मासिक आय 15000 से कम तथा कुल पारिवारिक मासिक आय 50,000 से कम होनी चाहिए।