विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 02.10.2021 से 14.11.2021 तक आयोजित होने वाले PAN INDIA AWARENESS and OUTREACH CAMPAIGN के तहत आज दिनंाक 05.10.2021 को ग्राम चकढाणी, ग्राम करासोढा, गा्रम भादवासी, ग्राम दुधडास, ग्राम खिंयास मे 05 विधिक शिविर आयोजित किये गये। शिविर मे श्रीमती नीरजा दाधीच सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेडता ने आमजन को रालसा व नालसा की जनकल्याणकारी योजनाओ, कन्याभू्रण हत्या, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, सम्पति का अधिकार, दहेज अधिनियम, निःशुल्क विधिक सहायता, पीडित प्रतिकर स्कीम, वरिष्ठ नागरिको को मिलने वाले अधिकार आदि के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। साथ ही सचिव महोदया ने महिला सशक्तिकरण के बारे मे भी जानकारी प्रदान की। शिविर में रामकिशोर व्यास, सचिव सर्वोदय सेवा संस्थान ,रामकरण चोयल , बलवीर आदि मौजूद रहे।