सांवराद गांव में प्रशासन गांवों के संग शिविर में पहुंचे कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी : ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, मौके पर करवाया निस्तारण

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ भी दिलाई

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत लाडनूं उपखंड क्षेत्र की सांवराद ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया.
जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों से विभाग वार फीडबैक लिया. इसके बाद जिला कलेक्टर ने शिविर स्थल पर ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों से उनका मौके पर निस्तारण भी करवाया. इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने ग्रामीणों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ भी दिलाई. साथ ही साथ ग्रामीण को उसके घर का आवासीय पट्टा भी वितरित किया. शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी अनिल कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे.किसान के खेत में बदलवाया ट्रांसफार्मर

सांवराद ग्रामपंचायत में प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर के दौरान किसान राजवीर सिंह ने जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी को खेत में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर का लोड अधिक होने से आ रही परेशानी के बारे में बताया. जिला कलेक्टर ने शिविर के दौरान मौके पर मौजूद विद्युत निगम अभियंता को दूसरा ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए. विद्युत अभियंता ने जिला कलक्टर के निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम भेज कर नया ट्रांसफार्मर लगवाया.